राष्ट्रीय सेवा रत्न से सम्मानित हुये समाजसेवी
मुकेश जायसवाल,,मोदी,,

लोरमी: अयोध्या में आयोजित तीन दिवसीय 12 13 एवं 14 सितंबर को राष्ट्रीय रक्तदान महोत्सव में मुंगेली जिला के लोरमी शहर से रक्तदान महादान के क्षेत्र में विशेष रूप से काम करने वाले समाजसेवी मुकेश जायसवाल मोदी को अयोध्या की प्रसिद्ध संस्थान रामकृष्ण सेवा फाउंडेशन के द्वारा समाज सेवा के कामों के लिए राष्ट्रीय सेवा रत्न से सम्मानित किया गया इस कार्यक्रम में देश के सभी 28 राज्यों से एवं उत्तरप्रदेश के 75 जिलों के सभी रक्तदाता शामिल हुये जो कार्यक्रम में रक्तदान करके रक्तदान महादान का संदेश भी देंगे आपको बता दे मुकेश शुरू से ही समाज सेवा के सभी कामों में शुरू से लगे हुए निर्धन कन्याओं की शादी करना गौ सेवा गर्मी में प्याऊ घर खोलना स्वच्छता पर्यावरण रक्तदान नेत्रदान नशामुक्ति अभियान निःशुल्क धार्मिक यात्रा करवाना धार्मिक भंडारे करना अनाथ बच्चों को पढ़ाना एवं अन्य कई तरह से ऐसे सामाजिक काम हैं जो लगातार हमेशा मुकेश जायसवाल मोदी के द्वारा लोरमी विधानसभा में किये जा रहे है इसके पहले मुकेश को कई सम्मान जैसे लोरमी रत्न अवार्ड, मुंगेली जिला रत्न अवार्ड बिलासपुर संभाग रत्न अवार्ड एवं छत्तीसगढ़ गौरव रत्न अवार्ड भी मिल चुका है मुकेश को यह सम्मान से मिलने से उनके माता पिता एवं गुरुजन साथ ही भारत सरकार केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू उपमुख्यमंत्री अरुण साव स्वास्थ्यमंत्री श्यामबिहारी जायसवाल एवं उनके टीम के लोगों ने हर्ष व्यक्त किया है साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की हैं
- गुमशुदा की तलाश गुमशुदा की तलाश नाम-जयप्रकाश सुर्यवंशी (24 वर्ष) पिता रामकिशुन सूर्यवंशी - October 18, 2025
- चिरायु टीम ने सेमरसल स्कूल में बच्चों की सिकलसेल जांच की - October 17, 2025
- लोरमी नगर में अब तीसरी नजर की रहेगी नजर, सीसीटीवी कैमरा से रहेगी सतत निगरानी - October 17, 2025