कार मे तोड़फोड़ करने वाले आरोपी को लोरमी पुलिस ने किया गिरफ्तार

3 असामाजिक तत्वों के खिलाफ प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही किया गया

मुंगेली ब्यूरो- जितेन्द्र पाठक
लोरमी – पुलिस अधीक्षक मुंगेली भोजराम पटेल के आदेशानुसार तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय नवनीत कौर छाबडा एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी लोरमी नवनीत पाटिल के मार्ग दर्शन पर प्रार्थी शुभम विश्वकर्मा के कार को कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा तोडफोड कर क्षतिग्रस्त कर नुकसान पहुंचाने की रिपोर्ट पर थाना लोरमी में अपराध क्र. 496/25 धारा 324(5) B.N.S. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया प्रकरण में त्वरित कार्यवाही करने हेतु प्राप्त निर्देशन के तारतम्य में लोरमी शहर के ब्राम्हण पारा, महामायापारा ,बाजार पारा व शहर में लगे सीसीटीवी कैमरा चेक कर व मुखबीर के माध्यम से अज्ञात आरोपी के तलाश करने के दौरान जरिये मुखबीर सूचना मिला कि राजकुमार यादव उर्फ रज्जू यादव पिता रामनाथ यादव उम्र 36 साल सा वार्ड क 01 शिवनगर लोरमी जिला मुंगेली को घटना दिनांक के रात में घटना स्थल के आसपास घुमते हुये देखा गया था. की सूचना पर राजकुमार यादव उर्फ रुज्जू यादव पिता रामनाथ यादव उम्र 36 साल सा वार्ड के 01 शिवनगर लोरमी जिला मुंगेली को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर जुर्म करना स्वीकार किया व घटना कारित करने में प्रयुक्त कुल्हाड़ी को आरोपी के द्वारा पेश करने पर जप्त किया गया व आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर मामला जमानतीय होने से जमानत मुचलका पर रिहा किया गया व आरोपी के विरूद्ध पृथक से प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर इस्तगासा क्र. 45/486/25 धारा 170/126, 135 (2) बीएनएसएस तैयार कर एसडीएम न्यायालय लोरमी में पेश किया गया। आरोपी के गिरफ्तारी करने में थाना लोरमी से उप निरी. राव, सउनि निर्मल घोष आर राजू साहू, आर देवीचद नवरंग व साइबर टीम से नरेश यादव आर भेषज पाण्डेकर की भूमिका सराहनीय रहा।
- गणेशपुरी कारिआम आश्रम में लक्ष्मीनारायण मंदिर में किया गया प्राण प्रतिष्ठा: स्वामी शिवानंद महाराज जी - October 19, 2025
- शासकीय प्राथमिक शाला गुनापुर में सुवा गीत एवं दीप सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन - October 19, 2025
- गुमशुदा की तलाश गुमशुदा की तलाश नाम-जयप्रकाश सुर्यवंशी (24 वर्ष) पिता रामकिशुन सूर्यवंशी - October 18, 2025