
लोरमी नगर पालिका द्वारा बकाया जल कर वसूली हेतु नल कनेक्शन काटने की कार्यवाही शुरू
लोरमी, 09 अक्टूबर 2025: नगर पालिका परिषद लोरमी द्वारा नल कनेक्शन धारियों को जल कर की बकाया राशि जमा करने के लिए अंतिम तिथि 08 अक्टूबर 2025 निर्धारित की गई थी। निर्धारित तिथि तक बकाया राशि जमा न करने वाले बड़े बकायादारों के खिलाफ नगर पालिका ने सख्त कदम उठाते हुए नल कनेक्शन काटने की कार्यवाही शुरू कर दी है।

कार्यवाही के पहले दिन, नगर पालिका के जल विभाग प्रमुख कमलाकांत कश्यप के नेतृत्व में 12 बड़े बकायादारों के नल कनेक्शन काटे गए। यह कदम नगर पालिका को इसलिए उठाना पड़ा क्योंकि अधिकांश नल उपभोक्ताओं द्वारा लंबे समय से जल कर की राशि जमा नहीं की गई थी।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी चन्दन शर्मा ने नगर के सभी नल उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे अपनी बकाया राशि यथाशीघ्र नगर पालिका कार्यालय में जमा करें, ताकि असुविधा से बचा जा सके। उन्होंने कहा, “नल उपभोक्ताओं के सहयोग से ही हम नगर में सुचारू जल आपूर्ति और अन्य सेवाएं सुनिश्चित कर सकते हैं।”

नगर पालिका परिषद लोरमी बकाया राशि वसूली के लिए अपनी कार्यवाही को और तेज करने की योजना बना रही है। सभी उपभोक्ताओं से अनुरोध है कि वे बकाया जल कर का भुगतान समय पर करें।
जारीकर्ता :
मुख्य नगरपालिका अधिकारी
नगर पालिका परिषद लोरमी
- जिला सोशल मीडिया सह प्रभारी बने विश्वास दुबे, सोशल मीडिया सह संयोजक के लिए देवेन्द्र केशरवानी को मिली जिम्मेदारी - December 2, 2025
- प्रदेश संयोजक बने लोरमी के किसान पुत्र फौजी संतोष साहू - December 2, 2025
- छत्तीसगढ़ राज्य शालेय शतरंज़ 19 वर्ष बालक – बालिका टीम राष्ट्रीय चैंपियनशिप बेंगळूरू , कर्नाटक के लिए रवाना - December 2, 2025




