लोरमी परिक्षेत्र टेंट व्यापारी संघ का किया गया गठन,,सर्वसम्मति से धर्मेंद्र गिरी गोस्वामी बने संघ के अध्यक्ष


मुंगेली ब्यूरो- जितेन्द्र पाठक
लोरमी – लोरमी के मंगलम भवन दिनांक 30 अगस्त को टेंट व्यापारियों की बैठक आहुत की गई जिसमे लोरमी परिक्षेत्र के करीब 60 से ज्यादा टेंट व्यापारी शामिल हुए। उक्त बैठक में सर्व सम्मति से मंगलम भवन के संचालक धर्मेंद्र गिरी गोस्वामी को अध्यक्ष निर्वाचित किया गया वहीं श्री हरि शोभा वाटिका के संचालक मनोज केशरवानी को उपाध्यक्ष कोषाध्यक्ष श्रीधर टेंट के संचालक अखिलेश पांडेय सचिव महालक्ष्मी टेंट जुनापारा के संचालक सुनील साहू और मीडिया प्रभारी योगेश टेंट गोड़ खाम्ही के संचालक योगेश मौर्य को बनाया गया है। साथ ही सभी सदस्यों की सहमति पर लोरमी परिक्षेत्र के अलग अलग पांच जोन में उपाध्यक्षो कई नियुक्ति आगामी बैठक 25 सितम्बर को की जाएगी।

- गणेशपुरी कारिआम आश्रम में लक्ष्मीनारायण मंदिर में किया गया प्राण प्रतिष्ठा: स्वामी शिवानंद महाराज जी - October 19, 2025
- शासकीय प्राथमिक शाला गुनापुर में सुवा गीत एवं दीप सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन - October 19, 2025
- गुमशुदा की तलाश गुमशुदा की तलाश नाम-जयप्रकाश सुर्यवंशी (24 वर्ष) पिता रामकिशुन सूर्यवंशी - October 18, 2025