लेटेस्ट न्यूज़
अज्ञात व्यक्ति के द्वारा जैतखाम को जलाने की की गई कोशिश शिकायत पर पुलिस ने विवेचना की जारी | युवक कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष दिलीप साहू व साथी योगेश डहरिया पर जानलेवा हमला, पशु तस्करों की दबंगई उजागर | 24 घंटे के भीतर चोरी के सामान को बरामद कर 02 आरोपी सहित कबाड़ी खरीददार को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया जेल | रूपये पैसे का लालच देकर सट्टा पट्टी एवं मोबाइल मे क्रिकेट माजा इलेवन एप के माध्यम से ऑनलाइन जुआ खेलाना पाये जाने से 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल | आनंद मेला युवा महोत्सव 13 से, केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन करेंगे शुभारंभ | सेवा • संकल्प • राष्ट्रभक्ति के भाव से ओतप्रोतसंभाग स्तरीय पूर्व सैनिक सम्मेलन एवं परिवार मिलन समारोह सम्पन्न |
लेटेस्ट न्यूज़
अज्ञात व्यक्ति के द्वारा जैतखाम को जलाने की की गई कोशिश शिकायत पर पुलिस ने विवेचना की जारी | युवक कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष दिलीप साहू व साथी योगेश डहरिया पर जानलेवा हमला, पशु तस्करों की दबंगई उजागर | 24 घंटे के भीतर चोरी के सामान को बरामद कर 02 आरोपी सहित कबाड़ी खरीददार को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया जेल | रूपये पैसे का लालच देकर सट्टा पट्टी एवं मोबाइल मे क्रिकेट माजा इलेवन एप के माध्यम से ऑनलाइन जुआ खेलाना पाये जाने से 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल | आनंद मेला युवा महोत्सव 13 से, केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन करेंगे शुभारंभ | सेवा • संकल्प • राष्ट्रभक्ति के भाव से ओतप्रोतसंभाग स्तरीय पूर्व सैनिक सम्मेलन एवं परिवार मिलन समारोह सम्पन्न |

RECENT POSTS

लोरमी गौ सेवक धनेश साहू ने बिटिया के विवाह में भेंट की गौ लिफ्टर, वनवासी समिति को ग्यारह हजार नकद प्रदान कराए

Picture of ashwani agrawal

ashwani agrawal

गौ सेवक धनेश साहू ने बिटिया के विवाह में भेंट की गौ लिफ्टर, वनवासी समिति को ग्यारह हजार नकद प्रदान कराए

एक विवाह ऐसा भी जहां गौ सेवा के लिए आगे आया परिवार

अपने विवाह में गौ सेवा और वनवासी सेवा का लिया संकल्प

लोरमी – वैसे तो आजकल विवाह समारोह बड़े भव्य तरीके से संपन्न किए जा रहे हैं लेकिन लोरमी में एक परिवार ऐसा भी है जिन्होंने समाज में संवेदना की एक नई मिशाल पेश की है। वरिष्ठ समाज सेवक धनेश साहू जो कि वर्तमान में गौ समिति मुंगेली जिला के संयोजक है उन्होंने बिटिया तृप्ति के विवाह में कुछ नया करने का प्रयास किया है। स्वागत द्वार सजावट में समाज को संदेश देने वाले छायाचित्र जिसमें पंच परिवर्तन-सामाजिक समरसता, पर्यावरण संरक्षण, स्व का बोध ,कुटुंब प्रबोधन, नागरिक कर्तव्य बोध दर्शाने वाले सुंदर चित्रों से सजाया था। साथ ही “गौ वंश परिवार” जैसे स्लोगन वाले पोस्टर लिखवाए हैं। वहीं स्टेज फोटोग्राफी की शुरुआत से पहले बेटी तृप्ति और दामाद भावेश के हाथों गायों की सेवा के लिए सुविधाजनक उपकरण गौ लिफ्टर क्षेत्र के सुप्रसिद्ध गौ सेवकों मयंक राजपूत और पूरी टीम को प्रदान करवाए। साथ ही वनवासी कल्याण आश्रम जो वन क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य, सामाजिक, धार्मिक कार्यों से जनजाति क्षेत्रों में निवासरत लोगों के लिए कार्य करने वाली संस्था को ग्यारह हजार नकद दान कराए। कार्यक्रम में सभी रिश्तेदारों, स्नेहीजनों की बड़ी संख्या में उपस्थिति के अवसर पर समाज में सकारात्मक भाव जागरण की दृष्टि से आदर्श जीवन के आधार स्तंभ संयुक्त परिवार, संस्कारित हो, बड़ों का सम्मान, सहभोज, पूजन कर्म के साथ ही छ: प्रकार के आचरण व्यवहार जिसमें भोजन, भजन, भाषण, भ्रमण, भवन और भेषभूषा ऐसे बिंदुओं पर संयुक्त परिवार की महत्ता और नव दंपत्ति को रेखांकित करने वाले उद्बोधन भी केंद्रीय अधिकारी वैभव सुरंगे के माध्यम से दिया गया। वहीं इस खास मौके पर विवाह समारोह में लोगों का स्वादिष्ट भोजन के साथ ही साथ इन नवाचारों ने अनायास ही ध्यान आकृष्ट किया और समाज में नई प्रथा और प्रेरणा ने जन्म लिया है। सबने इस पहल की भूरी भूरी प्रशंसा की है। दिन में विवाह और रात्रि में सहभोज से भी एक नई दिशा में परिवर्तन का आगाज दिखा। नई पीढ़ी को सामाजिक सेवा का संकल्प दिलाकर दाम्पत्य जीवन की शुरुआत का नया दौर भी इस विवाह की विशेषता के तौर पर देखा जा सकता है। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, वनवासी कल्याण आश्रम, विश्व हिंदू परिषद, एबीवीपी, विद्या भारती, भाजपा, आर्ट ऑफ लिविंग, गायत्री परिवार, साहू संघ के साथ ही धनेश साहू परिवार और लोरमी के नागरिकों ने इस पवित्र कार्य के लिए नव दंपत्ति को अपना आशीर्वाद दिया है।

Ashwani Agrawal
मुंगेली / लोरमी न्यूज़
CRIME NEWS
RECENT POSTS