
लोरमी – पद्मश्री सुरेंद्र दुबे कवि छत्तीसगढ़ी भाषा को विश्व पटल पर रखने वाले राजभाषा आयोग को नई दिशा देने वाले सबके दिलों में राज करने वाले कवि सुरेंद्र दुबे को लोरमी केमिस्ट संघ के द्वारा श्रद्धा सुमन अर्पित किए इन दौरान लोरमी ब्लाक के अध्यक्ष मिंटू छबड़ा ,मनीष त्रिपाठी ,रामगोपाल अग्रवाल, सचिव ,मुकेश कश्यप ,उपाध्यक्ष जीवन साहू ,राजेंद्र साहू ,संजय श्रीवास ,पंकज ठाकुर,हरिस देवांगन ,गजेंद्र जायसवाल , तिलेश साहू , आनंद वैष्णव , उपस्थित रहे !
