RECENT POSTS

लोरमी में भगवान जगन्नाथ रथयात्रा 27 जुन को धुमधाम से निकलेगी शिवधाट से, रथयात्रा में केंद्रीय मंत्री तोखन साहू एवं डिप्टी सीएम अरूण साव व काफी संख्या में श्रद्धालु होंगे शामिल

Picture of ashwani agrawal

ashwani agrawal

ब्युरो चीफ – जितेन्द्र कुमार पाठक

लोरमी – लोरमी नगर में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी भगवान जगन्नाथ जी की रथयात्रा का आयोजन किया जा रहा है रथ यात्रा दिनांक 27 जुन को लोरमी के प्रसिद्ध देव स्थल शिवधाट से महंत विवेकगिरी महाराज (गौरकापा) के सानिध्य में निकाला जायेगा।

प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा को विराजित कर रथ यात्रा निकाला जायेगा, मान्यतानुसार भगवान इस दिन मौसी के घर जाते है वहाॅ तीनों भाई बहन सात दिनों तक रहते है। रथ यात्रा की पूरी तरह तैयारी कर लिया गया रथ निर्माण का कार्य चल रहा है। रथ यात्रा 27 जुन शुक्रवार को महंत विवेकगिरी महराज (गौरकापा) के सानिध्य में लोरमी के देव स्थल शिवधाट से निकाला जायेगा।

रथयात्रा के दौरान केन्द्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू एवं उपमुख्यमंत्री अरूण साव, नगरपालिका अध्यक्ष सुजीत वर्मा, उपाध्यक्ष अशोक जायसवाल सहित जनप्रतिनिधि, समाजिक कार्यकर्ता नगरवासी शामिल होगे। रथयात्रा ब्राम्हणपारा, राजाबाड़ा, फौव्वारा चौक, मुगेंली रोड़, नौलखा चौक, रानीगांव, तहसील चैक होते हुये पूरे नगर भ्रमण कराया जाता है जहाॅ सभी भक्त पुजा अर्चना, दर्शन करने व रथ को खिचने के लिए काफी संख्या में पहुॅचते है।

उक्त आयोजन को लेकर गौरकापा के महराज विवेकगिरी जी पूरी तैयारी करवा रहे है, आयोजन की पूरी तैयारी पूर्ण कर लिया गया है रथ निर्माण कर तैयार हो गया है। रथ यात्रा को लेकर लोरमीवासीयों में काफी उत्साहपूर्ण है हर वर्ष नगरवासी भारी संख्या में रथयात्रा में शामिल होकर रथ को खीचते है एवं महिलाएं रथ के आगे-आगे झाडू लगाते हुये रथयात्रा के मार्ग को साफ करते है रथयात्रा में बच्चे से लेकर बूढ़े भारी संख्या में रथयात्रा में शामिल होते है। बताया जाता है कि रथयात्रा के दिन बारिश होता है तो अच्छा माना जाता है रथयात्रा के दौरान बारिश होने से अच्छी बारिश की संभावना बताया जाता है। प्रायः देखा गया है कि लोरमी रथयात्रा के दौरान एक दिन पूर्व और रथयात्रा के दरम्यान बारिश जरूर होता है। आयोजन को लेकर पवन अग्रवाल, गुरमीत सलुजा, भागवत केशरवानी, अशोक जायसवाल, मुकेश सापरिया, लल्ला ठाकुर सहित पूरे नगरवासी काफी उत्साह के साथ रथ यात्रा की तैयारी में लगे हुये है।

मुंगेली / लोरमी न्यूज़
CRIME NEWS
RECENT POSTS