RECENT POSTS

नगरपालिका परिसर में आफिस प्रथम तल पार्किग लागत 171.36 व मानस मंच उन्नयन निर्माण कार्य लागत 116.49 लाख की लागत से बनने वाले निर्माण कार्य का भुमिपुजन कर कार्य प्रारंभ किया गया

Picture of ashwani agrawal

ashwani agrawal

मुंगेली ब्युरो चीफ – जितेन्द्र पाठक

लोरमी – नगर पालिका परिसर में आफिस प्रथम तल व पार्किग निर्माण कार्य 116.49 लाख की लागत व नगर के हृदय स्थल मानस मंच उन्नयन लागत 171.36 लाख से बनने वाले निर्माण कार्यो का भुमिपुजन किया गया इस दौरान भाजपा कार्यकर्ता व मानस कथा समिति के पदाधिकारी सहित नगरपालिका के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

नगरपालिका में निर्माण कार्य का भुमिपूजन करते

गौरतलब है कि उपमुख्यमंत्री व लोरमी विधायक अरूण साव के द्वारा करोड़ो रूपये लोरमी नगर पालिका विकास के लिए धोषणा किये है, जिनके निर्माण कार्य जल्द प्रारंभ हो रहा है श्री साव के द्वारा नगरपालिका परिसर में आफिस प्रथम तल व पार्किग निर्माण के लिए 116.49 लाख रूपये व मानस मंच उन्नयन निर्माण के लिए 171.36 लाख रूपये स्वीकृति किये थे जिसका निर्माण कार्य का भाजपा कार्यकर्ताओ, नगर पालिका के जनप्रतिनिधि, अधिकारीयों के द्वारा नगरपालिका परिसर में बनने वाले आफिस प्रथम तल व पार्किंग निर्माण कार्य का विधि विधान से पुजा अर्चना कर भुमि पुजन कार्य प्रारंभ किया गया साथ ही मानस मंच स्थल जाकर मानस मंच उन्नयन निर्माण कार्य के लिए भाजपा कार्यकर्ता, मानस कथा समिति के पदाधिकारी, नगर पालिका के अधिकारीयों के द्वारा प्रभु श्रीराम जी की विधि विधान से पुजा अर्चना कर भुमिपुजन कर कार्य प्रारंभ किया गया।

मानस मंच में निर्माण कार्य का भुमिपूजन

भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विनय साहू ने कहा कि उपमुख्यमंत्री व लोरमी विधायक के द्वारा क्षेत्र के विकास के लिए काफी कार्यो की धोषणा किये है, कार्य निर्माण की जल्द स्वीकृति करा कार्य भी प्रारंभ किया जा रहा है आने वाले दिनों में लोरमी नगर की तस्वीर अलग रहेगी, हम सभी उपमुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते है।

वरिष्ठ भाजपा नेता राकेश दुबे ने कहा कि लोरमी में जब से उपमुख्यमंत्री अरूण साव विधायक बने लोरमी में विकास की बाते हो रही है, मानस मंच उन्नयन के लिए राशि स्वीकृति कराये है पुरे रामकथा समिति के साथ हम उनका आभार व्यक्त करते है। भुमिपूजन के दौरान धनीराम यादव, विनय साहू, राकेश दुबे, दिनेश साहू, प्रदीप मिश्रा, महाजन जायसवाल, विश्वास दुबे, रवि शुक्ला, महेंद्र खत्री, रिक्की सलूजा, रामवतार राजपूत, नरेंद्र खत्री, रामकथा समिति के जगदीश सोनी, नितेश पाठक, जयजयराम राजपूत, नरोत्तम राजपूत, बंशी साहू, साथ ही नगरपालिका सीएमओ लालजी चन्द्रा, मयंक साहू, मनोज जायसवाल, अनिल गुप्ता, भूपेंद्र वैष्णव, ओंकार श्रीवास, सुरेश कुमार आदि उपस्थित रहे।

Ashwani Agrawal
मुंगेली / लोरमी न्यूज़
CRIME NEWS
RECENT POSTS