
कु नीलम शर्मा और सागर ध्रुव का राज्य स्तरीय वालीवाल में चयन

जितेन्द्र पाठक की रिपोर्ट
25 वी शालेय वालीबॉल क्रीड़ा प्रतियोगिता 2025 का संभाग स्तरीय क्रीड़ा का आयोजन बिलासपुर में किया गया। जिसमें मुंगेली कलेक्टर कुंदन कुमार एवं जिला शिक्षाधिकारी पी एल डाहिरे,विकासखंड शिक्षाधिकारी मनीषा पाटले,खेल प्रभारी सुबोध सिंह के कुशल मार्गदर्शन और आदेशानुसार मुंगेली जिला से अपने उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए 14 वर्ष आयु (बालक)वर्ग से सागर ध्रुव 7वी , एवं बालिका वर्ग से कु नीलम शर्मा कक्षा 8 वी शा.पूर्व माध्यमिक शाला लालपुर कला से अपना स्थान राज्य स्तरीय वालीबॉल प्रतियोगिता में अपना स्थान बनाया जो राज्य स्तरीय आयोजन 5 दिसंबर से 8 दिसंबर 2025 तक रायगढ़ जिला में प्रस्तावित है जिसमें बिलासपुर संभाग से प्रतिनिधित्व करेंगे।
इस उपलब्धि के लिए जिला पंचायत सदस्य कुंती जायसवाल ,जनपद अध्यक्ष वर्षा विक्रम ठाकुर ,जनपद उपाध्यक्ष राजेंद्र साहू,रवि शर्मा,जनपद सदस्य हरिशंकर कश्यप,सरपंच साधना रामगोपाल कश्यप, परमेश्वर निर्मलकर, लव निर्मलकर (अध्यक्ष शा.विकास समिति),प्रधानपाठक चंद्रकुमार राजपूत,दरबार सिंह राजपूत,रितेश कश्यप,धर्मेंद्र राजपूत,युगल किशोर सिंह राजपूत,अनीता राजपूत,कृष्णकुमार साहू,ज्योति मिश्रा,गायत्री राजपूत ,सनत निर्मलकर , शिवमती कश्यप, सम्मल ध्रुव ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
- गुमशुदा की तलाश गुमशुदा की तलाश नाम-जयप्रकाश सुर्यवंशी (24 वर्ष) पिता रामकिशुन सूर्यवंशी - October 18, 2025
- चिरायु टीम ने सेमरसल स्कूल में बच्चों की सिकलसेल जांच की - October 17, 2025
- लोरमी नगर में अब तीसरी नजर की रहेगी नजर, सीसीटीवी कैमरा से रहेगी सतत निगरानी - October 17, 2025