
कु नीलम शर्मा और सागर ध्रुव का राज्य स्तरीय वालीवाल में चयन

जितेन्द्र पाठक की रिपोर्ट
25 वी शालेय वालीबॉल क्रीड़ा प्रतियोगिता 2025 का संभाग स्तरीय क्रीड़ा का आयोजन बिलासपुर में किया गया। जिसमें मुंगेली कलेक्टर कुंदन कुमार एवं जिला शिक्षाधिकारी पी एल डाहिरे,विकासखंड शिक्षाधिकारी मनीषा पाटले,खेल प्रभारी सुबोध सिंह के कुशल मार्गदर्शन और आदेशानुसार मुंगेली जिला से अपने उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए 14 वर्ष आयु (बालक)वर्ग से सागर ध्रुव 7वी , एवं बालिका वर्ग से कु नीलम शर्मा कक्षा 8 वी शा.पूर्व माध्यमिक शाला लालपुर कला से अपना स्थान राज्य स्तरीय वालीबॉल प्रतियोगिता में अपना स्थान बनाया जो राज्य स्तरीय आयोजन 5 दिसंबर से 8 दिसंबर 2025 तक रायगढ़ जिला में प्रस्तावित है जिसमें बिलासपुर संभाग से प्रतिनिधित्व करेंगे।
इस उपलब्धि के लिए जिला पंचायत सदस्य कुंती जायसवाल ,जनपद अध्यक्ष वर्षा विक्रम ठाकुर ,जनपद उपाध्यक्ष राजेंद्र साहू,रवि शर्मा,जनपद सदस्य हरिशंकर कश्यप,सरपंच साधना रामगोपाल कश्यप, परमेश्वर निर्मलकर, लव निर्मलकर (अध्यक्ष शा.विकास समिति),प्रधानपाठक चंद्रकुमार राजपूत,दरबार सिंह राजपूत,रितेश कश्यप,धर्मेंद्र राजपूत,युगल किशोर सिंह राजपूत,अनीता राजपूत,कृष्णकुमार साहू,ज्योति मिश्रा,गायत्री राजपूत ,सनत निर्मलकर , शिवमती कश्यप, सम्मल ध्रुव ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
- अज्ञात व्यक्ति के द्वारा जैतखाम को जलाने की की गई कोशिश शिकायत पर पुलिस ने विवेचना की जारी - January 17, 2026
- युवक कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष दिलीप साहू व साथी योगेश डहरिया पर जानलेवा हमला, पशु तस्करों की दबंगई उजागर - January 16, 2026
- 24 घंटे के भीतर चोरी के सामान को बरामद कर 02 आरोपी सहित कबाड़ी खरीददार को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया जेल - January 15, 2026




