कोरबा कलेक्टर एवं एसपी ने देर रात शहर के प्रमुख चौक चौराहों, सराफा सहित अन्य बाजारों का किया निरीक्षण

Picture of ashwani agrawal

ashwani agrawal

खबर को सुनने के लिए यहां पर क्लिक करें

कलेक्टर एवं एसपी ने देर रात शहर के प्रमुख चौक चौराहों, सराफा सहित अन्य बाजारों का किया निरीक्षण

मेडिकल कॉलेज-100बेड पहुँचकर इमरजेंसी सेवाओं सहित बर्न यूनिट,आइसीयू का लिया जायजा

दीपावली त्यौहार के अवसर पर बाजारों में शहरवासियों की सुविधा के लिए प्रशासन की तैयारी की जानी वस्तुस्थिति

ट्रैफिक नियंत्रण व सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम रखने के दिए निर्देश

कोरबा- 29 अक्टूबर 2024/
धनतेरस और दीपावली त्यौहार के अवसर पर शहरवासियों को सुविधाजनक तरीके से खरीदारी करने और दुकानदारों को अपना व्यवसाय करने में कोई परेशानी न हो इस हेतु जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग द्वारा शहर के बाजारों में बेहतर व्यवस्था बनाने हेतु प्रयास किए जा रहे है।
कलेक्टर श्री अजीत वसंत एवं पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ तिवारी ने आज देर रात शहर के
प्रमुख चौक चौराहों, सराफा सहित अन्य बाजारों का निरीक्षण कर यातायात व्यवस्था का अवलोकन किया। उन्होंने शहर के भीड़ भाड़ वाले स्थानों, बाजारों में ट्रैफिक नियंत्रण एवं सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता रखने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने त्यौहार के दौरान बाजारों में भीड़भाड़ की स्थिति को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा व्यवस्था हेतु निरंतर पुलिस गश्त करने के निर्देश दिए। साथ ही चौक चौराहों पर आवश्यक पुलिस बल तैनात रखने हेतु निर्देशित किया। इस दौरान कलेक्टर ने दुकानों के बाहर अव्यवस्थित रूप से रखे सामानों को अंदर रखने हेतु निर्देशित किया साथ ही दुकानों के सामने लगने वाले ट्रैफिक को भी व्यवस्थित करने के निर्देश दिए।

आकस्मिक स्थिति से निपटने सतर्क रहने के दिए निर्देश

शहर में ट्रैफिक व्यवस्था का जायजा लेने के पश्चात कलेक्टर श्री वसंत और पुलिस अधीक्षक श्री तिवारी ने मेडिकल कॉलेज-100 बेड अस्पताल का निरीक्षण किया। यहाँ उन्होंने मेडिकल स्टाफ के साथ इमरजेंसी सेवाओं और बर्न यूनिट की व्यवस्था, दवाइयों की उपलब्धता,बेड तथा आइसीयू की स्थिति का जायजा लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कलेक्टर ने दीपावली पर्व के अवसर पर पटाखे से प्रभावित होने की स्थिति में अस्पताल में उपचार व्यवस्था की जानकारी ली और सतर्क रहने और आपातकालीन स्थिति में उपचार करने के संबंध में निर्देश दिए।

ashwani agrawal
Author: ashwani agrawal

Leave a Comment

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

error: Content is protected !!