
कारीड़ोगरी व लोरमी मनियारी नदी छोटी पुल में आवागमन को किया गया बंद, नदी के आसपास सावधानी बरतने, सेल्फी से दुरी बनाये रखने किया गया अपील
रविवार अवकाश के दिन खुड़िया का नजारा देखने काफी संख्या में पहुॅचते है पर्यटक, पुलिस बल तैनात की आवश्यकता
ब्युरो चीफ – जितेन्द्र कुमार पाठक
लोरमी – सावन के माह में अच्छी बारिश होने से किसानों के चेहरे खिल गये है लगातार कुछ दिनों से हो रहे तेज बारिश से खुड़िया जलाशय हुया लबालब, वेस्टवियर से चल रहा है पानी, मनियारी नदी उफान पर, कारीडोगरी के पुल व लोरमी मनियारी नदी के छोटे पुल के उपर से बह रहा है। लगातार बारिश होने से मनियारी नदी का जलस्तर और बढ़ेगा। वही मनियारी नदी के किनारे बसे लोगो को जलस्तर बढ़ने पर मुस्तैद रहने व खाली करने के लिए कहा गया।

सावन के माह झमाझम बारिश के आसार रहते है इस बार भी सावन माह में लगातार हो रही तेज बारिश से लोरमी क्षेत्र को अलग पहचान दिलाने वाले राजीव गांधी खुड़िया जलाशय अपने मनोरम दृश्य में देखने को मिल रहा है उपरी जंगली क्षेत्र में अच्छी बारिश होने के कारण खुड़िया बांध पुरी तरह से लबालब हो गया है खुड़िया बांध पुरी तरह भर जाने से बांध के वेस्टवियर से लगभग 3 फीट के आसपास पानी उफान मार रही है खुड़िया का पानी नदी में आने से मनियारी नदी का जलस्तर भी काफी बढ़ते चले जा रहा है लगातार बारिश से मनियारी नदी काफी उफान मारने लगी है जलस्तर बढ़ने से नगर से गुजरी मनियारी नदी के आसपास पानी भरने लगा है वही अभी बारिश थमी नहीं मौसम विभाग के द्वारा बारिश के आसार बताया जा रहा है। ऐसे में नदी का जलस्तर और बढ़ते चले जायेगा जिससे लोगो को काफी जागरूक होने की जरूरत है।

वही अभी लगातार हो रही बारिश के कारण लोरमी के आसपास बांध भारत सागर, गब्दा जलाशय, लोटन जलाशय, बर्धरा जलाशय बांध भी बारिश से जल भराव बढ़ते जा रहा है नदियों का जलस्तर बढ़ते जा रहे है मनियारी नदी, आगर नदी मोहपाड, रहन नदी, कोतरी नदी का जलस्तर बढ़ते जा रहा इसे ही बारिश रहा तो नदियों का जलस्तर और बढ़ते जायेगा।

नगर के वार्ड क्रमांक 4 लोहार मोहल्ले में मनयिारी नदी का पानी गली तक आ जाता है जिसके कारण घरो में भी पानी घुस जाता है अभी फिलहाल मनियारी नदी का पानी थोड़े दुर अंदर आया है लेकिन लगातार बारिश होती है तो पानी बढ़ सकता है। वही आपको बता दे कि लोरमी मनियारी नदी के किनारे काफी घर बसे हुये है जलस्तर बढ़ने से घर डुब जाता है वही बारिश नदी का जलस्तर को लेकर नगरीय प्रशासन को मुस्तैद होना भी जरूरी है, नदी किनारे बसे घरो को प्रशासन के द्वारा खाली कराया जाना चाहिये ताकि किसी भी प्रकार से जन धन की हानि ना हो लोगो के लिए राहत शिविर की व्यवस्था किया जाना चाहिये।

कारीड़ोगरी के पुल के उपर से बहने लगा पानी पुल पर बेरीकेट्स लगाया गया, वनांचल के ग्रामों से संपर्क टुटा –
मनियारी नदी का जलस्तर बढ़ते ही कारीड़ोगरी पुल के उपर से पानी बहने लगता है उक्त पुल से काफी लोगो का आवागमन रहता है पुल के उपर से पानी चलते ही प्रशासन के द्वारा किसी प्रकार की दुर्धटना ना हो इसको देखते हुए लोरमी एसडीएम अजीत पुजारी के द्वारा पुल के दोनो किनारे बेरीकेट्स लगाकर पुल के रास्ता को बंद कराने के निर्देश दिये दोनो तरफ बेरीकेट्स लगा दिया गया है वही आपको बता दे कि काफी वर्षो से कारीड़ोगरी में पुल निर्माण के लिए मांग किया जाता आ रहा है पुल निर्माण की स्वीकृति हो चुॅका है लेकिन अभी तक पुल निर्माण नहीं होने से फिर इस वर्ष लोगो को असुविधा होगा लोगो को दुसरे मार्ग से होकर चलना पड़ेगा जिसके कारण समय और लंबी दुरी का सफर तय करना पड़ेगा। वही करीड़ोगरी में पुल में पानी आ जाने के कारण वनांचल के कुछ ग्रामों से संपर्क टुट गया है वही कुछ लोग वही खुड़िया के लिए दुल्लापुर, ड़ोगरीगढ़ रास्ता से पहुॅचा जा सकता है।

लोरमी मनियारी नदी के छोटे पुल में किया गया बेरीकेट्स –
लोरमी से होकर गुजरी मनियारी नदी बहते हुए आगे जाती है मनियारी नदी में बने सबसे पुराने छोटे पुल के उपर से नदी का पानी बह रही है काफी लोग में इस रास्ते से आना जाना करते है सुरक्षा की दृष्टि से देखते हुए लोरमी नगरपालिका के सीएमओ चंदन शर्मा के द्वारा नदी के किनारे बेरीकेट्स लगाने के निर्देश दिये जहाॅ नदी किनारे बेरीकेट्स लगा दिये गये है। साथ ही लोगो को नदी किनारे आसपास घुमने या फिर सेल्फी नही लेने नदी के आसपास के दुर रहने की अपील किये है।
रविवार को रहता है खुड़िया में रहता है पर्यटकों की भीड़ –
लगातार बारिश होने के कारण राजीव गांधी खुड़िया जलाशय अपनी मनोरमा दृश्य के साथ दिखती है वेस्टवियर से गिरता पानी लोगो को काफी मन मोह लेता है रविवार के दिन अवकाश व खुड़िया बाजार होने के कारण इस दिन काफी संख्या में लोग खुड़िया बांध का नजारा देखने के लिए आते है, काफी भीड़ होता है। वही प्रशासन से अपील है कि खुड़िया बांध के वेस्टवियर, नौकावियार व आसपास पुलिस मुस्तैद कराये ताकि भीड़ व लोगो को बहते हुए पानी से दुरी बनाये रखे वेस्टवियर के आसपास जाने से रोके, लोग सेल्फी के चक्कर में अपनी जान जोखिम डालने तक में आ जाते है।
नदी के आसपास बेरीकेट्स करा दिया गया है जलस्तर बढ़ने पर नदी के आसपास से दुरी बनाये रखे, रात्रि में गश्त कर सुरक्षा की दृष्टि से दिशा निर्देश दिया गया है कारीड़ोगरी पुल में बेरीकेट्स करा दिया गया है।
अजीत पुजारी एसडीएम लोरमी
लोरमी नगरपालिका के वार्ड क्रमांक छोटे पुल के पास बेरीकेट्स कर दिया गया है, नदी का जलस्तर बढ़ने पर आसपास के मकान को खाली करने की अपील किया गया है राहत शिविर की व्यवस्था कर लिया गया है नगरपालिका की टीम मुस्तैद है।
चंदन शर्मा सीएमओ नगरपालिका लोरमी
सुरक्षा को देखते हुए आसपास पुलिस बल तैनात किया जाता है, खुड़िया चौकी में बल की कमी है रविवार को काफी संख्या में पर्यटक आते है। लोगो को दूरी बनाए रखने की अपील किया जाता रहता है।
सालिकराम राजूपत चौकी प्रभारी
- डिंडौरी से बटहा तक तिरंगा यात्रा आज, शामिल होंगे साव - August 11, 2025
- आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री श्री तोखन साहू ने करका में जनजातीय बहनों के साथ मनाया रक्षाबंधन - August 10, 2025
- फास्टरपुर महाविद्यालय सेतगंगा में आयोजित हुआ दीक्षारंभ कार्यक्रम - August 8, 2025