RECENT POSTS

खर्राघाट की साफ-सफाई की गई, लगेंगे लाइट,नगर पालिका के तरफ से

Picture of ashwani agrawal

ashwani agrawal

खर्राघाट की साफ-सफाई की गई, लगेंगे लाइट,नगर पालिका के तरफ से

लोरमी। लोरमी नगर पालिका के अंतर्गत वार्ड क्रमांक चार स्थित खर्राघाट की साफ सफाई की गई, साथ ही यहां रोशनी के लिए लाइट लगाने का निर्देश भी दिया गया है। उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले ही मोहल्लेवासियों ने मनियारी नदी में खर्राघाट की स्थिति से अवगत कराते हुए साफ सफाई एवं लाइट की मांग की थी। जिसको लेकर नगर पालिका अध्यक्ष सुजीत वर्मा और उपाध्यक्ष डॉ. अशोक जायसवाल ने तत्परता दिखाते हुए इंजीनियर मयंक साहू के साथ स्थल का निरीक्षण किया।

निकाय के बिजली विभाग को तत्काल चार लाइट लगाने के निर्देश दिए। वार्ड पार्षद एवं उपाध्यक्ष डॉ अशोक जायसवाल ने बुधवार को विशेष सफाई अभियान चलवाया। जिसके तहत जेसीबी की मदद से खर्राघाट परिसर की साफ सफाई की गई।

विदित हो कि इस खर्राघाट में ही नगर के अधिकांश दशगात्र के कार्यक्रम किए जाते हैं साथ ही नवरात्रि पर मां महामाया मंदिर का जंवारा विसर्जन भी होता है। ध्यान देने योग्य बात है कि छोटा रपटा पुल पूरी तरह से जर्जर हो चुका है वो कब तक बनता है।।

Ashwani Agrawal
मुंगेली / लोरमी न्यूज़
CRIME NEWS
RECENT POSTS