
ब्युरो चीफ – जितेन्द्र कुमार पाठक
मुंगेली – ऑल इंडिया हैंडबाल क्लस्टर के लिए कांस्टेबल कमलकांत टोंडे का चयन हुआ है, मुंगेली जिले के एकमात्र हैंडबॉल के खिलाड़ी हैं जिन्होंने पांच बार ऑल इंडिया पुलिस मीट खेला है, कमलकान्त खेल संघ लोरमी के सदस्य है जो की वर्तमान में वो तीसरी बटालियन, अमलेश्वकर में पोस्टिंग है। टूर्नामेंट में अच्छे प्रदर्शन के लिए सुबोध कुमार सिंह, पी.सी. योगेश चंद्र, ओपी यादव, अनिल यादव मेजर, राम, प्रताप एवं लोकेश सिदार, ओमप्रकाश वन्दे , युगल राजपूत, मुकेश राठौर, सूर्यकांकान्त शर्मा, हरजिंदर छाबड़ा ने बधाई दी।