
: डिप्टी CM अरुण साव के गढ़ में खिला कमल, सुजीत वर्मा ने दर्ज की जीत, 18 में से 11 वार्डों में भाजपा का कब्जा
जिला ब्यूरो चीफ- जितेंद्र पाठक
काफी वर्षो के बाद खिला लोरमी नगरीय चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए कमल

. मुंगेली जिले के लोरमी नगर पालिका में भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष प्रत्याशी सुजीत वर्मा ने परचम लहराया है. बता दें प्रदेश के डिप्टी सीएम अरुण साव इस चुनाव में लगातार प्रचार प्रसार करते नजर आए थे. जहां भाजपा के अध्यक्ष प्रत्याशी सुजीत वर्मा 2456 मतों से जीते हैं. तो वहीं कांग्रेस के अनिल दास चुनाव हार का सामना करना पड़ा हैं.
मुंगेली जिले के लोरमी नगर पंचायत को इस बार प्रदेश के डिप्टी सीएम अरुण साव के विधायक बनने के बाद नगर पालिका का दर्जा मिला है जहां कल पहले 15 वार्ड में नगर पंचायत में चुनाव होता था. लेकिन इस बार नगर पालिका क्षेत्र में कुल 18 वार्डों में चुनाव हुआ है जहां पर 11 पार्षद भाजपा के 11 एक निर्दलीय सहित 6 कांग्रेस प्रत्याशी को जीत हासिल हुई है. जिनमें 2 भाजपा के पार्षद प्रत्याशी मतदान के पहले ही निर्विरोध चुने गए हैं. वहीं प्रत्याशी के जीत के बाद भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं और समर्थकों में उत्साह का माहौल है और जमकर इस जीत को सेलिब्रेट कर रहे हैं.


जीत प्रत्याशी को बधाई देने डिप्टी सीएम अरुण साव मतगणना स्थल पहुंचे, प्रत्याशी के साथ धुमाल में झूमे
- गुमशुदा की तलाश गुमशुदा की तलाश नाम-जयप्रकाश सुर्यवंशी (24 वर्ष) पिता रामकिशुन सूर्यवंशी - October 18, 2025
- चिरायु टीम ने सेमरसल स्कूल में बच्चों की सिकलसेल जांच की - October 17, 2025
- लोरमी नगर में अब तीसरी नजर की रहेगी नजर, सीसीटीवी कैमरा से रहेगी सतत निगरानी - October 17, 2025