लेटेस्ट न्यूज़
वार्ड पार्षद  ने हेण्डपम्प को मरम्मत करा वार्ड में पानी की किल्लत दूर किये | भक्त माता कर्मा ने साहू समाज को किया एकजुट, समाज ने भक्ति की शक्ति से ली प्रेरणा : डिप्टी सीएम अरुण साव | मुंगेली ठेकेदार संघ के अध्यक्ष बने धनराज उपाध्यक्ष बने बाबू एवं विष्णु देवांगन | पिकअप, ट्रेक्टर आदि माल वाहक वाहनों के मालिको का बैठक कर वाहनो मे सवारी न ले जाने पुलिस ने की अपील | लोरमी सरपंच संघ ज्ञानेश्वर सिंह क्षत्रीय अध्यक्ष बने, पदाधिकारीयो का संगठन में किया विस्तार | स्वायत्तशासी कर्मचारी महासंघ, छत्तीसगढ़ कर्मचारी कांग्रेस और पूर्व अधिकारियों-कर्मचारियों ने उप मुख्यमंत्री से मिलकर जताया आभार |
लेटेस्ट न्यूज़
वार्ड पार्षद  ने हेण्डपम्प को मरम्मत करा वार्ड में पानी की किल्लत दूर किये | भक्त माता कर्मा ने साहू समाज को किया एकजुट, समाज ने भक्ति की शक्ति से ली प्रेरणा : डिप्टी सीएम अरुण साव | मुंगेली ठेकेदार संघ के अध्यक्ष बने धनराज उपाध्यक्ष बने बाबू एवं विष्णु देवांगन | पिकअप, ट्रेक्टर आदि माल वाहक वाहनों के मालिको का बैठक कर वाहनो मे सवारी न ले जाने पुलिस ने की अपील | लोरमी सरपंच संघ ज्ञानेश्वर सिंह क्षत्रीय अध्यक्ष बने, पदाधिकारीयो का संगठन में किया विस्तार | स्वायत्तशासी कर्मचारी महासंघ, छत्तीसगढ़ कर्मचारी कांग्रेस और पूर्व अधिकारियों-कर्मचारियों ने उप मुख्यमंत्री से मिलकर जताया आभार |

लोरमी में हुए विकास का आशीर्वाद देगी जनता : सुजीत

Picture of Jitendra pathak -जिला ब्यूरो मुंगेली

Jitendra pathak -जिला ब्यूरो मुंगेली

खबर को सुनने के लिए यहां पर क्लिक करें

लोरमी-नगर के विभिन्न वार्डो में भाजपा के अध्यक्ष प्रत्याशी सुजीत वर्मा ने देर शाम तक विभिन्न वार्डो के जनसम्पर्क से महिलाएं, बुजुर्ग एवं युवाओं ने जनसमर्थन देकर आशीर्वाद दिए।

सुजीत वर्मा ने भाजपा द्वारा जारी किए सन्कल्प पत्र से लोगो को अवगत करा रहे है।
भाजपा सरकार ने जो बोला है,वही किया है।विधायक अरुण साव के नेतृत्व में विकसित लोरमी बनाने संकल्प ले रहा हूँ। मैं कोई बड़ा आदमी नही हूँ, सामान्य वर्ग में रहकर सेवा करूँगा। नगर के प्रतिभावान छात्रों को आगे बढ़ाएँगे। सुजीत ने बताया कि उनको बडे बुजुर्गों एवं महिलाएं ,युवाओं ने भारी समर्थन देकर आर्शीवाद दे रहे है।
वार्ड ,1,2-3-4,14,15 मे अध्यक्ष प्रत्याशी सुजीत वर्मा एवं वार्ड पार्सद का डोर टू डोर जनसम्पर्क साथ मे बीजेपी के वरिष्ठ नेता कोमल गिरी गोस्वामी, अंजना दास , विनय साहू , गुरमीत सलूजा ,रवि शर्मा दिनेश साहू ,रामेश्वर बंजारे, महाजन जायसवाल , शैलेन्द्र सलूजा,अमिताभ तिवारी, श्रेय त्रिपाठी, दुष्यंत खत्री , तामेश्वर साहू विकास केशरवानी ,मुकुल तिवारी , हितेश सपरिया, मदन तिवारी, दीपक प्रजापति सहित बड़ी संख्या में नगर के लोग उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

error: Content is protected !!