एजुकेशन स्किल इंडिया लिमिटेड के तत्वाधान में आईसेक्ट कंप्यूटर एजुकेशन सेंटर गोंडख़ाम्ही में इंटर्नशिप कराया जा रहा है

Picture of ashwani agrawal

ashwani agrawal

खबर को सुनने के लिए यहां पर क्लिक करें

जिला ब्यूरो- जितेंद्र पाठक

लोरमी :- शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोंडखाम्ही के बच्चो को विद्यालय के प्राचार्य श्री एस के शुक्ला के मार्गदर्शन में व्यवसायिक प्रशिक्षक प्रमोद कुमार रात्रे के द्वारा अपग्रेड एजुकेशन स्किल इंडिया लिमिटेड के तत्वाधान में आईसेक्ट कंप्यूटर एजुकेशन सेंटर गोंडख़ाम्ही में इंटर्नशिप कराया जा रहा है । विदित है की विद्यालय में रोजगार परक शिक्षा के अंतर्गत टेलीकॉम विषय संचालित है । इंटर्नशिप में कंप्यूटर के बारे में सॉफ्टवेयर , हार्डवेयर,बेसिक फंडामेंटल , एम एस ऑफिस,टैली की पढ़ाई की साथ साथ प्रैक्टिकल कराकर सिखाया जा रहा है ताकी छात्र/ छात्राएं सिख कर अपना स्वयं का व्यवसाय स्थापित कर सके l इंटर्नशिप। के द्वारा छात्र/ छात्राओं का सुरक्षा का विशेष ध्यान दिया जा रहा है इसके लिए प्रतिदिन स्कूल के प्राचार्य श्री एस के शुक्ला सर एवं व्यवसायिक प्रशिक्षक प्रमोद कुमार रात्रे मॉनिटरिंग करते है lइंटर्नशिप के दौरान वहा के प्रभारी श्री रुस्तम भास्कर सर एवम वहा के स्टाफ के द्वारा विशेष सहयोग प्रदान किया जा रहा है l

ashwani agrawal
Author: ashwani agrawal

Leave a Comment

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

error: Content is protected !!