ग्राम डोंगरिया में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस।



मुंगेली ब्यूरो- जितेन्द्र पाठक
लोरमी – शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डोंगरिया में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ के साथ मनाया गया | इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत डोंगरिया के सरपंच श्रीमती प्रतिमा रंगनाथ श्रीवास डोंगरिया जनपद सदस्य मध्यम पटेल शाला विकास समिति के अध्यक्ष शंकर लाल खत्री बीजेपी युवा नेता संदीप सोनी की विशेष उपस्थिती रही| इस अवसर पर छात्र-छात्राओं के द्वारा देशभक्ति गीत भाषण कविता आदि संस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया| इसके पश्चात पूर्व वर्ष कक्षा 12वीं में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं कुमारी पूर्णिमा जायसवाल (3100) चैतराम साहू (2100) सुधा जायसवाल (1100) इसके अलावा कक्षा 12वीं कला में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किए हुए विद्यार्थियों चैतराम साहू (84.80%) भारती पटेल (73.80%) हेमलता जायसवाल (62.80%) कक्षा बारहवीं विज्ञान से पूर्णिया जायसवाल (87.20%) सुधा जायसवाल(84.20%) विकास पटेल (81.20%) कक्षा 12वीं वाणिज्य से दिव्या मरावी(79.40%) जितेंद्र निषाद (70.80%) अंजू सारथी (62.20%) कक्षा दसवीं से दुर्गेश्वरी पटेल(91.67%) ओमेश्वरी पटेल ( 90.67%) रिया भट्ट (89.67.%) को कलम एवं टिफिन स्वर्गीय श्रीमती पांचो बाई यादव की स्मृति में राहुल कुमार यादव के द्वारा प्रदान किया गया| इस अवसर पर प्राचार्य रमाशंकर यादव सुरेश कुमार शुक्ला बेदु राम धुर्वे नरेश कुमार राठौर तोरन सिंह मंडावी श्रीमती विमला देवी सोनी सीमा तिवारी ललिता एक्का एकता केसरवानी प्रवीणा श्रीवास्तव कीर्ति सिंह अंशुल साहू बालमुकुंद तिवारी गौरव कुमार शिव सुकृत दास साहू सहित समस्त स्टाफ शामिल रहे|
- अज्ञात व्यक्ति के द्वारा जैतखाम को जलाने की की गई कोशिश शिकायत पर पुलिस ने विवेचना की जारी - January 17, 2026
- युवक कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष दिलीप साहू व साथी योगेश डहरिया पर जानलेवा हमला, पशु तस्करों की दबंगई उजागर - January 16, 2026
- 24 घंटे के भीतर चोरी के सामान को बरामद कर 02 आरोपी सहित कबाड़ी खरीददार को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया जेल - January 15, 2026




