
➡ मुंगेली पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (भा.पु.से.) के निर्देशन में मुंगेली पुलिस द्वारा नवरात्रि, दशहरा पर्व मे कानून एवं शांतिव्यस्था के मद्देनजर शहर मे चेकिंग दौरान मे 200 नग मोटे चुड़े (कड़े) को किया गया जप्त
➡ मुंगेली पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यस्था के दृष्टिकोण से शहर मे घुम रहे से नवयुवकों से मोटा कड़ा को निकलवाया गया

मुंगेली पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (भा.पु.से.) द्वारा जिले मे नवरात्रि, दशहरा पर्व मे कानून एवं शांतिव्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुये दुर्गा पंडालों मे भीड़ का जायजा लिया गया व असामाजिक तत्वों की सघन चेकिंग कर विधिवत कार्यवाही करने निर्देशित किया गया।
नवरात्रि,दशहरा त्यौहार मे मुंगेली एवं लोरमी शहर मे मां दुर्गा की प्रतिस्थापित मुर्ति की दर्शन हेतू शहरी एवं आसपास की ग्रामों के श्रद्वालू दर्शन करने आते है जिस पर सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुये व असामाजिक तत्व/अपराधी जो कड़े एवं मोटे चुड़ा को हथियार की तरह इस्तेमाल करते है और किसी भी झगड़ा/विवाद मे चुड़ा/कड़ा को मुक्केबाजी के साथ चलाकर गंभीर चोट पहुंचाई जाती है इस कारण सुरक्षा एवं शांति व्यस्था के मद्देनजर साइबर सेल मुंगेली, थाना सिटी कोतवाली मुंगेली एवं थाना लोरमी पुलिस द्वारा पैदल पेट्रोलिंग रवाना किया गया जो पुलिस टीम द्वारा असामाजिक तत्वों पर सघन चेकिंग किया गया और ऐसे नवयुवक जो कड़े और मोटे चुड़े पहने हुये की पहचान कर 200 नग मोटा चुड़ा निकलवाकर जप्त किया गया।
- जिला सोशल मीडिया सह प्रभारी बने विश्वास दुबे, सोशल मीडिया सह संयोजक के लिए देवेन्द्र केशरवानी को मिली जिम्मेदारी - December 2, 2025
- प्रदेश संयोजक बने लोरमी के किसान पुत्र फौजी संतोष साहू - December 2, 2025
- छत्तीसगढ़ राज्य शालेय शतरंज़ 19 वर्ष बालक – बालिका टीम राष्ट्रीय चैंपियनशिप बेंगळूरू , कर्नाटक के लिए रवाना - December 2, 2025




