लेटेस्ट न्यूज़
अज्ञात व्यक्ति के द्वारा जैतखाम को जलाने की की गई कोशिश शिकायत पर पुलिस ने विवेचना की जारी | युवक कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष दिलीप साहू व साथी योगेश डहरिया पर जानलेवा हमला, पशु तस्करों की दबंगई उजागर | 24 घंटे के भीतर चोरी के सामान को बरामद कर 02 आरोपी सहित कबाड़ी खरीददार को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया जेल | रूपये पैसे का लालच देकर सट्टा पट्टी एवं मोबाइल मे क्रिकेट माजा इलेवन एप के माध्यम से ऑनलाइन जुआ खेलाना पाये जाने से 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल | आनंद मेला युवा महोत्सव 13 से, केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन करेंगे शुभारंभ | सेवा • संकल्प • राष्ट्रभक्ति के भाव से ओतप्रोतसंभाग स्तरीय पूर्व सैनिक सम्मेलन एवं परिवार मिलन समारोह सम्पन्न |
लेटेस्ट न्यूज़
अज्ञात व्यक्ति के द्वारा जैतखाम को जलाने की की गई कोशिश शिकायत पर पुलिस ने विवेचना की जारी | युवक कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष दिलीप साहू व साथी योगेश डहरिया पर जानलेवा हमला, पशु तस्करों की दबंगई उजागर | 24 घंटे के भीतर चोरी के सामान को बरामद कर 02 आरोपी सहित कबाड़ी खरीददार को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया जेल | रूपये पैसे का लालच देकर सट्टा पट्टी एवं मोबाइल मे क्रिकेट माजा इलेवन एप के माध्यम से ऑनलाइन जुआ खेलाना पाये जाने से 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल | आनंद मेला युवा महोत्सव 13 से, केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन करेंगे शुभारंभ | सेवा • संकल्प • राष्ट्रभक्ति के भाव से ओतप्रोतसंभाग स्तरीय पूर्व सैनिक सम्मेलन एवं परिवार मिलन समारोह सम्पन्न |

RECENT POSTS

तिंरगा यात्रा में लोगों ने सेना के शौर्य को किया सलाम….

Picture of ashwani agrawal

ashwani agrawal

तिंरगा यात्रा में लोगों ने सेना के शौर्य को किया सलाम….

ब्यूरो- जितेन्द्र कुमार पाठक


लोरमी-नगर में जनपद पंचायत एवं नगर पालिका के तत्वाधान में मानस मंच से फव्वारा चौक तक तिरंगा यात्रा निकाला गया। लोगो ने सेना के पराक्रम एवं पड़ोसी देश के आतंकवादी हमले को आरपेशन सिंदूर से उनके लांच पेड को सफलता पूर्वक ध्वस्त करने को नगरवासियों ने भारत माता के जयघोष एवं सेना के शौर्य को सलाम किए।


जनपद अध्यक्ष वर्षा विक्रम सिंह ने कहा कि तिरंगा यात्रा नागरिक के सुरक्षा ही नही बल्कि देष में आतंकवादियों ने हमारे निर्दोष ,निहत्थे 26 लोगों को उनकी पत्नियों के सामने बर्बरता के साथ हत्या कर दी गई। देश के ऊर्जावान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेना को खुली छूट देकर उनकी घर मे घुसकर मारकर देश का बदला लिया। सेना की पराक्रम और शौर्य हमेशा देश के लिए बड़ी चुनौती को जवाब देता रहेगा। ग्राम बोइरपारा में सरपंच संघ अध्यक्ष ज्ञानेश्वर सिंह क्षत्रिय के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकाला गया।


इस अवसर पर एसडीएम अजीत पुजारी, विक्रम सिंह, जिलापंचायत सदस्य अनिता कोमल साहू, संजय रत्ना काठले, नगर पालिका अध्यक्ष सूजीत वर्मा, गुरमीत सलुजा, रवि शर्मा, दिनेश कश्यप, राजेन्द्र साहू, डॉ अशोक जायसवाल, विष्वाश दुबे, देवकरण भास्कर, घँशु राजपूत, सीएमओ लालाजी चंद्राकर, अशोक साहू, नरेंद्र खत्री, शिवशंकर यादव, सोहन डड़सेना, घनश्याम यादव, छेदु यादव , आलोक शिवहरे, सुरेश श्रीवास, लक्ष्मी गुप्ता, मन्नू पाठक, देवेंद्र केशरवानी,उत्तम साहू,सूरज रजक, अमित गुप्ता, तितरा राजपूत, युगल राजपूत ,मुकेश जायसवाल, पूर्व फौजी कमल साहू, रामनिवास राठौर,इंजीनियर मयंक साहू, बेदराम पटेल, मदनलाल चंद्राकर, मूलचंद दाहिरे, सुरेंद्र मरावी, धमेंद्र बघेल, फागु राम साहू ,सुरजीत भार्गव, सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Ashwani Agrawal
मुंगेली / लोरमी न्यूज़
CRIME NEWS
RECENT POSTS