
मुंगेली ब्यूरो – जितेन्द्र पाठक
लोरमी-वन परिक्षेत्र के जंगल में एक बायसन सन्दिन्ध अवस्था मे मृत मिला। विभाग को सूचना मिलने पर विधिवत पोस्टमार्टम कराकर बायसन के शव का अंतिम संस्कार किया गया।
वनवविभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार वन परिक्षेत्र के ग्राम भारतपुर के रिजर्व फारेस्ट क्रमांक 556 मे रविवार को सुबह एक बायसन मृत पाया गया। सूचना मिलने पर लोरमी एसडीओ डीएस सूर्यवंशी लोरमी परिक्षेत्र रेंजर क्रिस्टोफर कुजुर वन अमले के साथ मौके पर पहुंचे और पूछताछ की, वन विभाग की सूचना पर पशु चिकित्सा विभाग की टीम भी पहुंची। मौके पर उपस्थित वाइल्डलाइफ एक्सपर्ट डॉ. पी के चंदन, जिले से डॉ. शत्रुघन सिंह और स्थानीय पशु चिकित्सक डॉ. प्रमोद नामदेव, डॉ. शिव पटेल ने बायसन के शव का पोस्टमार्टम किया। इसके बाद डॉक्टरों की टीम ने वन अधिकारियों को घटना के कारणों की जानकारी दी। गौरतलब है,की बायसन निचले स्तर में कम ही आते है,लेकिन जंगलो में आपसी संघर्ष हुआ है,तो गम्भीर नही परंतु और क्या वजह है,जो विभाग जांच कर सकती है।

वनपरिक्षेत्र के रेंजर क्रिस्टोफर कुजूर ने बताया कि मृत नर
बायसन की उम्र लगभग 6-7 साल है। डॉक्टरों की टीम ने बताया है कि आपसी संघर्ष की वजह से बायसन की मौत हुई है बायसन के पोस्टमार्टम में उसके शरीर में अंदरूनी चोट के निशान मिले हैं। जो आपसी संघर्ष को बताता है, पोस्टमार्टम के बाद वन विभाग की टीम ने डीएफओ के मार्गदर्शन पर बायसन के शव को विधिवत दफनाया गया।
- जिला सोशल मीडिया सह प्रभारी बने विश्वास दुबे, सोशल मीडिया सह संयोजक के लिए देवेन्द्र केशरवानी को मिली जिम्मेदारी - December 2, 2025
- प्रदेश संयोजक बने लोरमी के किसान पुत्र फौजी संतोष साहू - December 2, 2025
- छत्तीसगढ़ राज्य शालेय शतरंज़ 19 वर्ष बालक – बालिका टीम राष्ट्रीय चैंपियनशिप बेंगळूरू , कर्नाटक के लिए रवाना - December 2, 2025




