RECENT POSTS

अवैध नशीले पदार्थ बिक्री एवं तस्करी करने वालों के विरूद्ध ऑपरेशन बाज के तहत ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी

Picture of ashwani agrawal

ashwani agrawal

थाना लोरमी क्षेत्रांतर्गत ग्राम रबेली तिराहा के पास अवैध कच्ची महुआ शराब परिवहन करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

आरोपी विष्णु साहू से 50 पाव देशी प्लेन शराब कीमती 4000 रूपये एवं परिवहन में प्रयुक्त हीरो स्पलेण्डर वाहन कीमती 50000 जुमला 54000 रूपये को किया गया जप्त

ब्युरो चीफ – जितेन्द्र कुमार पाठक

मुंगेली – मुंगेली पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल द्वारा आसमाजिक तत्वों एवं मादक पदार्थ बिक्री व तस्करी करने वालों के विरूद्ध ‘‘ऑपरेशन बाज’’ अभियान चलायी जाकर समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को कड़ी कार्यवाही करने निर्देश दिया गया है। उक्त निर्देश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुंगेली नवनीत कौर छाबड़ा एवं उप पुलिस अधीक्षक पथरिया नवनीत पाटिल से मार्गदर्शन प्राप्त कर थाना पथरिया पुलिस एवं साइबर सेल टीम को दिनांक 6 मई को मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम साप्ताहिक बाजार पथरिया से जुनवानी की ओर मोटर सायकल हीरो स्पलेण्डर क्रमांक सीजी-12 बीके-4988 से 01 व्यक्ति अत्यधिक मात्रा में अवैध देशी मदिरा शराब परिवहन कर रहा है कि सूचना पर पथरिया पुलिस व साइबर सेल टीम द्वारा गवाहों के साथ तस्दीक हेतु रवाना हुये, मुखबीर द्वारा बताये स्थान बिजली ऑफिस के पास घेराबंदी कर पकड़ा और गवाहों के समक्ष पूछताछ एवं चेक करने पर वह व्यक्ति अपना नाम विष्णु उर्फ शोभनाथ साहू पिता स्व. बद्री प्रसाद उम्र 52 वर्ष निवासी पड़ियाईन थाना पथरिया, जिला मुंगेली का होना बताया, जिसके कब्जे से एक लाल सफेद रंग के थैला में रखे 50 देशी मदिरा प्लेन शराब कीमती 4000 रूपये एवं परिवहन में प्रयुक्त पल्सर वाहन कीमती 50,000 रूपये जुमला कीमती 54,000 रूप्ये को गवाहों के समक्ष जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना पथरिया में अपराध क्रमांक 93/2025 धारा 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध किया गया। आरोपी को विधिवत् गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय आदेश पर ज्यूडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया।

इसी प्रकार थाना पथरिया क्षेत्रांतर्गत सार्वजनिक स्थानों पर बैठकर शराब पीने वाले 04 शराबियों परमेश्वर पिता महंगू निर्मलकर निवासी पथरिया, मोहन मरकाम पिता धनीराम निवासी गंधीरवाडीह, उमेश दिवाकर पिता भानसिंह निवासी केवटाडीह एवं पुनरास पाटले पिता रामबगस निवासी हथनीकला थाना मुंगेली के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत धारा 36(च) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक रघुवीर लाल चंद्रा थाना प्रभारी पथरिया, उप निरीक्षक सुशील कुमार बंछोर प्रभारी साईबर सेल मुंगेली, दयाल गावस्कर, लोकेश राजपूत, यशवंत डाहिरे, नरेश यादव, आरक्षक भेषज पाण्डेकर, राकेश बंजारे, हेमसिंह ठाकुर, थाना पथरिया से कृष्ण कुमार टंडन, प्रकाश साहू, आर. हलीश गेंदले एवं जितेन्द्र ठाकुर की सराहनीय भूमिका रही।

मुंगेली / लोरमी न्यूज़
CRIME NEWS
RECENT POSTS