RECENT POSTS

शासकीय प्राथमिक शाला सेनगुड़ा में शाला प्रवेश उत्सव, न्यौता भोज एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम का भव्य आयोजन

Picture of ashwani agrawal

ashwani agrawal

शिक्षा ही समाज के विकास की आधारशिला है – गायकवाड़

ब्युरो चीफ – जितेन्द्र कुमार पाठक


लोरमी – विद्यालय किसी भी बच्चे के भविष्य की पहली सीढ़ी होता है। यहां बच्चों को ना केवल शिक्षा मिलती है, बल्कि संस्कार भी मिलते हैं।शिक्षा ही समाज के विकास की आधारशिला है, बच्चों को सब मिलकर प्रेरित करें ताकि वे उत्साहपूर्वक शिक्षा की ओर अग्रसर हों उक्त कथन शासकीय प्राथमिक शाला सेनगुड़ा के शाला प्रवेश उत्सव, न्यौता भोज, वृक्षारोपण कार्यक्रम में जनपद सदस्य प्रदीप गायकवाड़ ने मुख्य अतिथि के आसंदी से कही। वहीं कार्यक्रम का अध्यक्षता करते हुए सरपंच सकुन्तला लहरे ने कहा कि शाला प्रवेश एक अभिभावक जो विद्यायल पर विश्वास करता है उसका उत्सव है। हमें बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर प्रयासरत रहना है। कार्यक्रम का संचालन करते हुए प्रधान पाठक अशोक टोण्डे ने कहा कि हर बच्चे में अपार संभावनाएं होती है। शिक्षा क्रांति का रास्ता गांव से होकर ही निकलेगा, इसके लिए हमें अपने कर्तव्यों के प्रति सजग रहना होगा। सर्वप्रथम छत्तीसगढ़ महतारी एवं महापुरुषों के प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इसके बाद राजकीय गीत अरपा पैरी के धार प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात् प्रधान पाठक अशोक टोण्डे के द्वारा मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया गया, फिर शिक्षा विभाग में शासन की योजना और अपने विद्यालय के संबंध में जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि इस वर्ष हमारे विद्यालय में अशासकीय विद्यालय के पांच बच्चों ने प्रवेश लिया है जो हमारी उपलब्धि है। फिर स्कूली बच्चों के द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक नृत्य की प्रस्तुति की गई, जो उपस्थितजनों को भाव विभोर कर दिया। कार्यक्रम को शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष राकेश टंडन, उपसरपंच हजारी चेलक, रजनीकांत लहरे ने भी संबोधित किया।इसके बाद नवप्रवेशी बच्चों का पारंपरिक तरीके से तिलक ,आरती एवं पुष्प वर्षा कर हमारी बगिया के नए फूल के रूप में स्वागत किया गया ,तथा लड्डू खिलाकर हर्षोल्लास के साथ प्रवेश उत्सव मनाया गया। तथा बच्चों को निःशुल्क पाठ्य पुस्तक, गणवेश के साथ प्रधान पाठक अशोक टोण्डे ने अपने स्वयं के व्यय से स्कूल बैग, टाई, बेल्ट, शिक्षण सामग्री वितरण किया गया। जिससे छोटे बच्चों की मुस्कान और अभिभावकों का उत्साह पूरे वातावरण को उल्लासपूर्ण बना दिया।नवप्रवेशी बच्चों के हाथों की निशानी को ड्राइंग शीट में उकेर कर प्रदर्शित करते हुए यादगार पल के रूप में विद्यालय में सुरक्षित रखा गया।यह आयोजन विद्यालय के साथ-साथ समस्त ग्रामवासियों के लिए एक प्रेरणास्पद क्षण रहा, जिसमें शिक्षा, संस्कृति और पर्यावरण संरक्षण का सुंदर समन्वय देखने को मिला।

न्यौता भोज ने बढ़ाया आत्मीयता का भाव
कार्यक्रम के पश्चात सामूहिक न्यौता भोज का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों, पालकों, शिक्षकगण तथा ग्रामवासियों ने स्नेहपूर्वक भाग लिया। न्यौता भोज ने विद्यालय और समाज के बीच आत्मीयता की भावना को और प्रगाढ़ किया।

वृक्षारोपण से दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम के अंतर्गत पौधे लगाए गए। सभी अतिथियों ने अपने हाथों से पौधरोपण किया और बच्चों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस अवसर पर ‘एक बच्चा – एक पौधा’ संकल्प भी लिया गया, जिससे हर बच्चा अपने एक पौधे की देखभाल करेगा।
कार्यक्रम में निकेश कुमार साहू सहायक शिक्षक ,रजनीकांत लहरे, राकेश टंडन, हजारी चेलक, श्रीमती मिथिला टंडन, पूनम लहरे, अजय कुर्रे,चंद्रकांत मिरी, जय सूर्य दर्शन कांत, देवचंद कोशले , संतोष मिरी, विक्रम टंडन, गोलू लहरे, सनत बंजारा, हेमंत मिरी, सहित पालकगण एवं ग्रामवासी भी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

मुंगेली / लोरमी न्यूज़
CRIME NEWS
RECENT POSTS