धर्मनगरी बेलपान में ब्लॉक स्तरीय कबड्डी प्रीमियर लीग 2025 का भव्य अयोजन

तखतपुर:बेलपान बिलासपुर जिले का एक महत्वपूर्ण धार्मिक और सांस्कृतिक केंद्र है, जो अपनी प्राकृतिक सुंदरता और आध्यात्मिक शांति के लिए प्रसिद्ध है, खासकर नर्मदेश्वर महादेव मंदिर और नर्मदा कुंड के कारण। यहां युवाओं द्वारा ब्लॉकस्तरीय कबड्डी प्रीमियर लीग 2025 का आयोजन 6 दिसंबर से 8 दिसंबर तक होने जा रहा है।इस आयोजन को लेकर युवाओं में काफी ज्यादा उत्साह है। आयोजन की तैयारी पूरी कर ली गई है।कबड्डी खेलने से शारीरिक और मानसिक दोनों तरह के कई लाभ होते हैं, जैसे स्टैमिना, फुर्ती, शक्ति और मांसपेशियों का विकास, हृदय स्वास्थ्य में सुधार, एकाग्रता और त्वरित निर्णय लेने की क्षमता में वृद्धि, और टीम वर्क व अनुशासन को बढ़ावा मिलना, यह एक संपूर्ण व्यायाम है जो शरीर को फिट रखता है ,और मानसिक दृढ़ता लाता है.
इस आयोजन में विशेष पुरस्कार रखा गया है। प्रथम पुरस्कार के रूप में ₹21000 आयोजन समिति के द्वारा, द्वितीय पुरस्कार₹15000/ डॉ शैलेंद्र सिंह के द्वारा, तृतीय पुरस्कार 12000 /प्रशांत कश्यप, ईशांत कश्यप के द्वारा और चतुर्थ पुरस्कार10000/ राजू क्षत्री जनपद सदस्य के द्वारा ,मैन ऑफ़ द सीरीज रेंजर साइकिल विवेक किराना स्टोर के द्वारा ,मैन ऑफ द मैच दीवाल घड़ी सहस्त्रबाहु मेडिकल स्टोर बेलपान के द्वारा, बेस्ट रेडर सीलिंग पंखा सोनू ऑटो पार्ट्स के द्वारा ,बेस्ट कैचर सीलिंग पंखा राकेश ध्रुव के द्वारा ,बेस्ट ऑलराउंडर सीलिंग पंखा राजेंद्र जगत के द्वारा ,विशेष सहयोग श्रीमती ललिता संतोष कश्यप उपाध्यक्ष जिला पंचायत, श्रीमती मांडवी संतोष वस्त्रकार अध्यक्ष जनपद पंचायत तखतपुर, संतोष कौशिक भाजपा जिला उपाध्यक्ष, ऋषभ कश्यप सभापति जनपद पंचायत तखतपुर ,कुंज बिहारी सरपंच बेलपान, रामफल श्रीवास उप सरपंच बेलपान ,सर्वमंगला टेंट एवम् डीजे सर्विस , यादव टेंट डीजे सर्विस ,कमलेश टेंट डी जे सर्विस ,आशीष त्रिपाठी, करण यादव एवं समस्त ग्रामवासियों का का विशेष योगदान रहा है।प्रीमियर लीग में भाग लेने वाले कुछ प्रमुख टीम इस प्रकार हैं- मां सर्वमंगला वॉरियर्स बेलपान
विरसा टाइगर बोड़सरा ,जय सहस्त्रबाहु 7 स्टार देवरी लमलेना,जय बरम बाबा दर्री ,ABNN महाकाल वॉरियर्स, रजक क्लब साल्हेकापा,श्री राम वर्ड गंडाघाट, राईडर क्लब ,यह मैच में प्रो कबड्डी के सभी नियम लागू रहेंगे ।मैच मेला ग्राउंड नर्मदा धाम बेलपान में होगा। जिसकी तैयारी समिति द्वारा पूरी कर ली गई है ।जय सहस्त्रबाहु 7 स्टार देवरी लमकेना के कोच मनीनिषाद ,मैनेजर गोरे यादव, और टीम ऑनर शत्रुघ्न जायसवाल ने अपनी टीम को लेकर पूरी तरह अस्वस्थ हैं ,कि अपने लक्ष्य को प्राप्ति के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है।
- ऑपरेशन मजनू के तहत मनचले युवकों पर थाना लालपुर पुलिस की शख्त कार्यवाही, पुलिस ने निकाला मजनुओं का जुलुस - December 7, 2025
- पुलिस ने संदेही के पास से अवैध 14,00,000 /- (चौदह लाख रुपये) जप्त किये,अत्यधिक धनराशि खर्च की सूचना पर - December 7, 2025
- नवाडीह स्कूल में न्योता भोज: बच्चों ने चखा स्वादिष्ट भोजन, छात्रों को उपहार मिल चेहरे खिल उठे - December 6, 2025



