सुकली में हर्षोल्लास से मनाई गई गोस्वामी तुलसीदास जयंती

मुंगेली ब्यूरो- जितेन्द्र कुमार पाठक
लोरमी – समीपस्थ ग्राम सुकली में गोस्वामी तुलसीदास जयंती महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। ग्राम के सरपंच प्रतिनिधि नोहर सिंह ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर नोहर सिंह ने कहा कि गोस्वामी तुलसीदास महान कवि के साथ-साथ रामभक्त थे। तुलसीदास की कृतियाँ समाज का मार्गदर्शन कराती है। उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। तुलसीदास जी कहा है कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम का नाम लेकर इस संसार रूपी भवसागर से पार हो सकते हैं। उमाशंकर सिंह ने कहा कि गोस्वामी तुलसीदास एक महान संत, कवि और विचारक थे जिनके विचार आज भी हमारे जीवन को सही राह दिखाते हैं। उनकी शिक्षाएं मुख्य रूप से धर्म, नैतिकता और भक्ति पर आधारित है। तुलसीदास का मानना है कि यह संसार कर्म के आधार पर चलता है हम जैसा कर्म करते हैं हमें वैसा की फल मिलता है इसलिए हमें हमेशा अच्छे कर्म करना चाहिए। इसके पश्चात विश्राम जायसवाल ने रामायण समिति के सभी सदस्यों को कल्याण पुस्तक एवं नोहर सिंह ने एक-एक कलम भेंट किये।

रामायणिकों ने राम भजनों के माध्यम से राम और तुलसी की महिमा का गान किया। रामचरितमानस के महत्व को सरल शब्दों और भावगीतों के माध्यम से सबके सम्मुख लाए। कार्यक्रम का संचालन शिवशंकर जायसवाल ने किया। इस अवसर पर दरबार सिंह, दुखित सिंह, रामनिवास सिंह, लक्ष्मी सिंह, नकुल सिंह, नरसिंह, जयजय साहू, कृष्णादास मानिकपुरी, रोशन सिंह,गजानंद सिंह, बलिस्टर सिंह, देवप्रकाश सिंह, धर्मराज सिंह, सच्चिदानंद सिंह, जेठू सिंह, परमेश्वर जायसवाल एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
- गुमशुदा की तलाश गुमशुदा की तलाश नाम-जयप्रकाश सुर्यवंशी (24 वर्ष) पिता रामकिशुन सूर्यवंशी - October 18, 2025
- चिरायु टीम ने सेमरसल स्कूल में बच्चों की सिकलसेल जांच की - October 17, 2025
- लोरमी नगर में अब तीसरी नजर की रहेगी नजर, सीसीटीवी कैमरा से रहेगी सतत निगरानी - October 17, 2025