नगरपालिका अध्यक्ष सुजीत वर्मा ने पूजा अर्चना कर गरबा महोत्सव का शुभारंभ किया..

जितेन्द्र पाठक की रिपोर्ट

लोरमी: नगर में शक्ति के आराधना का पर्व बहुत ही धूमधाम से मनाया जा रहा.. माँ जगजननी दुर्गोत्सव समिति द्वारा थाना ग्राउंड में तीन दिवसीय गरबा महोत्सव का आयोजन कराया जा रहा है. जिसके समापन में केंद्रीय मंत्री तोखन साहू मुख्य अतिथि थे लेकिन अरुणाचल प्रदेश के आकस्मिक दौरे के कारण शामिल नही हो सके पर अपने लोरमी क्षेत्र की बहनों को ऑनलाइन के जरिये सम्बोधित कर नवरात्रि और गरबा महोत्सव की शुभकामनायें दी…
वही समापन दिवस पर नगरपालिका अध्यक्ष सुजीत वर्मा ने मां जगजननी के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पूजा अर्चना कर गरबा महोत्सव की शुरुआत की..


इस दौरान सभापति रिक्की सलूजा, समाजसेवी अनिल सलूजा, प्रेस क्लब सचिव नूतन गुप्ता,अशोक साहू, घंशु राजपूत, जतिन सलूजा जगदीश सोनी जय जय राम राजपूत शैलेन्द्र सलूजा मुकेश सापरिया सहित पूरी मानस रामकथा आयोजन समिति के सदस्य, कृष्णा सोनी, निशांत कश्यप और पत्रकार साथी सहित गणमान्य नागरिक भी साथ में मौजूद रहे,. सभी ने गरबा में शामिल हुए बच्चों का उत्साहवर्धन किया..

नगरपालिका अध्यक्ष सुजीत वर्मा ने गरबा महोत्सव के लिये आयोजन समिति को बधाई दी साथ ही सभी माता बहनों को नवरात्रि की शुभकामनायें दी.. और लोरमी क्षेत्र के खुशहाली की कामना की..वही बीजेपी पार्षद व् सभापति रिक्की सलूजा ने लोरमी जैसे छोटे जगह में सात साल से अनवरत गरबा के भव्य आयोजन कराने के लिये माँ जगजननी दुर्गोत्सव समिति के सभी सदस्यों की प्रशंसा की.. और कहा इस आयोजन का इंतजार मातृशक्ति को पूरे साल रहता है.. आयोजन समिति के ओर से प्रशांत शर्मा ने स्वागत भाषण में सबका अभिनंदन करते हुए सबसे पहले आयोजन में भाग लेने वाले मातृशक्ति को प्रणाम करते हुए आभार जताया.. और कहा कि आप बच्चों के उत्साह देखकर ही हमें ये आयोजन की प्रेरणा मिलती है और आप सबके लिये गरबा का आयोजन आने वाले साल में भव्य रूप से कराया जायेगा.. और लोरमी का गरबा एक अलग पहचान बनाएगा जिसमें संस्कृति का निर्वहन करते हुए माता की आराधना पूरे पारंपरिक तरीके से हमारी माताए बहने कर सकेगी..कार्यक्रम का संचालन बीजेपी पार्षद सभापति विश्वास दुबे ने किया… और बताया कि लोरमी में गरबा उत्सव का धूम देखने के लिए मिल रहा है लोरमी के मां जगजननी दुर्गा उत्सव समिति थाना ग्राउंड के द्वारा पिछले 7 सालों से गरबा महोत्सव का भव्य आयोजन कराया जा रहा है जिसमें क्षेत्र भर से महिलाएं युवतियां और बच्चियों शामिल होती है और गरबा के माध्यम से माता की आराधना करती है गरबा महोत्सव को लेकर लोगों में जबरदस्त खुशी और उत्सव का माहौल देखने के लिए मिल रहा है रंग बिरंगी आकर्षक पोशाक में पारंपरिक गरबा गीतों में गरबा करने भीड़ उमड़ रही है.. आयोजन को सफल बनाने के लिए समिति के सभी सदस्यों की अहम भूमिका रही हैं..

- जिला सोशल मीडिया सह प्रभारी बने विश्वास दुबे, सोशल मीडिया सह संयोजक के लिए देवेन्द्र केशरवानी को मिली जिम्मेदारी - December 2, 2025
- प्रदेश संयोजक बने लोरमी के किसान पुत्र फौजी संतोष साहू - December 2, 2025
- छत्तीसगढ़ राज्य शालेय शतरंज़ 19 वर्ष बालक – बालिका टीम राष्ट्रीय चैंपियनशिप बेंगळूरू , कर्नाटक के लिए रवाना - December 2, 2025




