RECENT POSTS

गगन ने लोरमी के नाम को गगन में चमकाया, मेरिट सूची में 9वॉ स्थान प्राप्त किया

Picture of ashwani agrawal

ashwani agrawal

➡️उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने गगन सिंह के घर पहुँचकर बधाई एवं शुभकामनाएं दिये

➡️नवरंगपुर के अनुराग लोनिया ने भी 97.50 प्रतिशत अंक प्राप्त कर लोरमी का नाम रौशन किया

ब्यूरो चीफ – जितेन्द्र कुमार पाठक

लोरमी – सरस्वती शिशु मंदिर लोरमी में अध्यनरत छात्र गगन सिंह ने हाईस्कूल परीक्षा में छत्तीसगढ़ के मेरिट सूची में 9 वां स्थान प्राप्त किया है। ग्राम सारधा निवासी विष्णुराम- सुनीता के पुत्र गगन सिंह ने दसवीं में 600 में से 587 अंक अर्जित कर 97.83 अंक प्राप्त किया है। छात्र ने मेरिट में स्थान बनाकर जिला ही नहीं लोरमी विधानसभा और अपनी स्कूल संस्था तथा माता-पिता का नाम रोशन किया है।

छात्र के इस उपलब्धि पर लोरमी विधायक एवं उपमुख्यमंत्री अरुण साव उनके घर पहुंचे और गगन और उसके माता-पिता तथा परिजनों को मिठाई खिलाकर बधाई दी। सशिमं के वैभव पांडे अध्यक्ष सुरेश जायसवाल और प्राचार्य रामप्रसाद राठौर ने भी छात्र को आशीर्वाद प्रदान किया।

नवरंगपुर का बेटा अनुराग ने भी किया लोरमी का नाम रोशन

सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल के कक्षा दसवीं में अध्यनरत ग्राम नवरंगपुर निवासी शिक्षक संजय लोनिया एवं उषा देवी के सुपुत्र अनुराग लोनिया ने भी 97.50 प्रतिशत अंक प्राप्त कर क्षेत्र और संस्था का नाम रोशन किया है। लोनिया समाज के अध्यक्ष रामधुन लोनिया सहित अन्य पदाधिकारी एवं विद्यालय परिवार ने आशीर्वाद प्रदान कर छात्र के उज्जवल भविष्य की कामना की है।

मुंगेली / लोरमी न्यूज़
CRIME NEWS
RECENT POSTS