RECENT POSTS

वन विभाग की जांच टीम खुडिया बीट में अवैध कटाई पर करेगी सघन पड़ताल, ग्रामीणों से सहयोग की अपील

Picture of ashwani agrawal

ashwani agrawal

वन विभाग की जांच टीम खुडिया बीट में अवैध कटाई पर करेगी सघन पड़ताल, ग्रामीणों से सहयोग की अपील

जितेन्द्र पाठक की रिपोर्ट

लोरमी – वन परिक्षेत्र खुडिया के खुडिया बीट में अवैध कटाई और अवैध परिवहन की शिकायतों के बाद प्रशासन हरकत में आ गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, उपखंडाधिकारी (राजस्व) लोरमी के निर्देश पर 19 सितंबर 2025 को सुबह 10:30 बजे से जांच कार्रवाई शुरू की जाएगी।

उपमंडलाधिकारी कार्यालय से जारी आदेश में कहा गया है कि खुडिया बीट के आसपास के ग्रामीणों, जनप्रतिनिधियों और सामाजिक संस्थाओं से मिली शिकायतों के आधार पर अवैध कटाई एवं परिवहन के गंभीर आरोप सामने आए हैं। इस मामले की सच्चाई जानने के लिए राजस्व, वन विभाग और प्रशासनिक अधिकारियों की संयुक्त टीम क्षेत्र का दौरा करेगी।

आम सूचना के माध्यम से ग्रामीणों से अपील की गई है कि यदि किसी व्यक्ति या संस्था के पास इस विषय से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी, सबूत, स्थल/अभिलेख या प्रमाण हैं, तो वे जांच के दौरान उपस्थित होकर अपनी बात रख सकते हैं। इच्छुक व्यक्ति सरकारी भवन, स्कूल, पंचायत भवन, सामुदायिक भवन या सूचना स्थल पर जाकर अपनी जानकारी जांच दल को दे सकते हैं। साथ ही, फोटो और वीडियो सामग्री भी प्रस्तुत कर सकते हैं।

अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि जांच की पूरी प्रक्रिया पारदर्शी रहेगी और ग्रामीणों के सहयोग से ही सटीक जानकारी प्राप्त की जा सकेगी। इस संबंध में आवश्यक दस्तावेज व तथ्यात्मक जानकारी देने वालों की पहचान गुप्त रखी जाएगी।

यह कार्रवाई वन संपदा के संरक्षण और अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने की दिशा में अहम मानी जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि प्रशासन सख्ती दिखाए तो जंगलों की सुरक्षा और पारिस्थितिकी संतुलन बनाए रखना आसान होगा।

Ashwani Agrawal
मुंगेली / लोरमी न्यूज़
CRIME NEWS
RECENT POSTS