

जितेन्द्र पाठक की रिपोर्ट
लोरमी – लोरमी नगरपालिका के वार्डो में नवरात्रि के पावन अवसर पर शक्ति की आराधना देवी माॅ दुर्गा देवी की विशेष साज, सज्जा आकर्षक पंडालों में भव्य मूर्ति की प्रतिमा स्थापित किया गया प्रतिदिन नगर के माँ जगजननी दुर्गोत्सव समिति थाना ग्राउण्ड दुर्गोत्सव समित, नवदीप दुर्गात्सव समिति बाजार पारा, गुुुुरूद्वारा चौक दुर्गात्सव समिति, ब्राम्हण पारा, डबरी पारा, मिलपारा, माता चौरा, गायत्री नगर, रानीगांव, मजगांव, गाँधीडीह, राजाकालोनी में विशेष पूजा अर्चना किया जाता है,

प्रदेश के उपमुख्यमंत्री व विधायक अरुण साव के द्वारा नवरात्रि की क्षेत्रवासियों को बधाई देते हुए सुख समृद्धि की कामना किये, नगर के समितियों के उत्साहवर्धन के लिए डिप्टी सीएम अरुण साव के द्वारा सभी पंडालों अपने प्रतिनिधि भेजकर समितियों को सहयोग राशि प्रदान कराए।

इस दौरान नगर के पंडालो में मातारानी का आशीर्वाद लेने गुरमीत सलुजा, विनय साहू, दिनेश साहू, नगरपालिका अध्यक्ष सुजीत वर्मा, सुशील यादव, प्रदीप मिश्रा, बनवारी अग्रवाल, डॉ अशोक जायसवाल, महेंद्र खत्री, शैलेन्द्र सलुजा, अशोक साहू, संदीप सोनी, वार्ड पार्षद आलोक शिवहरे, घँशु राजपूत, विजय राजपूत, हितेश सापरिया, शिवशंकर यादव, घनश्याम यादव, घनश्याम खत्री, सोहन डड़सेना, हरिशंकर खत्री, मुकुल तिवारी, विनोद राजपूत, पीयूष साहू, श्रेय त्रिपाठी, हितेश त्रिपाठी, अंशुमान दुबे, अमन त्रिपाठी, यश कश्यप, पवन गुप्ता, राकेश (मोटू)गुप्ता, तिलक नामदेव, अवधेश वैष्णव, बिल्लू, मनीष मरकाम, भुजबल यादव, एवं नगर के सभी समिति के सदस्य उपस्थित रहे।।
- गुमशुदा की तलाश गुमशुदा की तलाश नाम-जयप्रकाश सुर्यवंशी (24 वर्ष) पिता रामकिशुन सूर्यवंशी - October 18, 2025
- चिरायु टीम ने सेमरसल स्कूल में बच्चों की सिकलसेल जांच की - October 17, 2025
- लोरमी नगर में अब तीसरी नजर की रहेगी नजर, सीसीटीवी कैमरा से रहेगी सतत निगरानी - October 17, 2025