RECENT POSTS

फिट युवा, सशक्त नारी — विकसित छत्तीसगढ की तैयारी :- तोखन साहू,              दो दिवसीय सक्षम महिला स्वावलंबन प्रदर्शनी ‘उड़ान’ कार्यक्रम में सम्मिलित हुए

Picture of ashwani agrawal

ashwani agrawal

फिट युवा, सशक्त नारी — विकसित छत्तीसगढ की तैयारी :- तोखन साहू

आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री  तोखन साहू ने बिलासपुर कलेक्टरेट में सांसद खेल महोत्सव 2025 की तैयारियों को लेकर बिलासपुर एवं मुंगेली जिले के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।

श्री साहू ने कहा कि यह महोत्सव युवाओं में खेल भावना, अनुशासन और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को प्रोत्साहित करने के साथ-साथ ‘फिट युवा – विकसित भारत’ के संकल्प को साकार करने का सशक्त माध्यम बनेगा। उन्होंने अधिकारियों को आयोजन की तैयारियों में गति लाने और व्यापक स्तर पर युवा सहभागिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

इसके साथ ही श्री साहू दो दिवसीय सक्षम महिला स्वावलंबन प्रदर्शनी ‘उड़ान’ कार्यक्रम में भी सम्मिलित हुए। उन्होंने कहा कि यह प्रदर्शनी स्वावलंबी और उद्यमी महिलाओं के आत्मविश्वास, रचनात्मकता और प्रयासों को प्रोत्साहित करने का महत्वपूर्ण अवसर है। यह मंच ‘नारी शक्ति’ को सशक्त भारत के निर्माण की प्रेरणा देता है और महिला उद्यमिता को बढ़ावा देने की दिशा में एक सराहनीय कदम है।

श्री साहू ने विश्वास व्यक्त किया कि खेल और महिला सशक्तिकरण जैसे आयोजन समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के साथ-साथ प्रदेश को विकास और प्रगति की नई ऊँचाइयों पर पहुँचाएँगे।

Ashwani Agrawal
मुंगेली / लोरमी न्यूज़
CRIME NEWS
RECENT POSTS