नल कनेक्शन धारियों को जल कर की बकाया राशि जमा करने की अंतिम सूचना

जितेन्द्र पाठक की रिपोर्ट
लोरमी – नगर पालिका परिषद, लोरमी द्वारा समस्त नल कनेक्शन धारियों को सूचित किया जाता है कि जल कर की बकाया राशि 08 अक्टूबर 2025 तक जमा कर देवें । बकाया राशि जमा न करने की स्थिति में बिना किसी अतिरिक्त सूचना के नल कनेक्शन काट दिया जाएगा । साथ ही, बकाया राशि वसूली हेतु न्यायालयीन प्रकरण दर्ज किया जाएगा।
ज्ञात हो कि नगर पालिका द्वारा लगभग तीन सप्ताह पूर्व नगर के 135 बड़े बकायादारों को नोटिस जारी कर 30 सितंबर 2025 तक बकाया राशि जमा करने का समय प्रदान किया गया था। इसके बावजूद, अधिकांश कनेक्शन धारियों द्वारा बकाया राशि जमा नहीं की गई है।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी चन्दन शर्मा ने सभी बकायादारों से अपील की है कि वे तत्काल अपनी बकाया राशि जमा कर दें, ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके। अधिक जानकारी के लिए नगर पालिका कार्यालय, लोरमी के नलजल शाखा से संपर्क किया जा सकता है ।
- गुमशुदा की तलाश गुमशुदा की तलाश नाम-जयप्रकाश सुर्यवंशी (24 वर्ष) पिता रामकिशुन सूर्यवंशी - October 18, 2025
- चिरायु टीम ने सेमरसल स्कूल में बच्चों की सिकलसेल जांच की - October 17, 2025
- लोरमी नगर में अब तीसरी नजर की रहेगी नजर, सीसीटीवी कैमरा से रहेगी सतत निगरानी - October 17, 2025