
लोरमी- नगर पालिका लोरमी के अंतर्गत सभी वार्डों के आंगनबाड़ी केंद्र में ,फाइलेरिया मुक्त अभियान के तहत दवा खिलाने की प्रक्रिया जारी है, जिसमें आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ,मितानिन के साथ जन प्रतिनिधि भी ,अपनी भूमिका निभा रहे हैं,
फाइलेरिया ,हाथीपांव एक गंभीर बीमारी है जो कि मच्छरों के जरिए फैलती है और शरीर के अंगों में सूजन ला सकती है,
इसके बचाव के लिए सरकार द्वारा निशुल्क दवा अभियान चलाया जाता है ,हर वर्ष,
यह दवाई सभी नागरिकों को लेना चाहिए,
सभी नागरिकों से अपील है की, दवा का सेवन जरूर करें,
फाइलेरिया ,,हाथीपांव ,,बीमारी से बचाव का एक बहुत ही सरल उपाय है, वर्ष में एक बार दवा जरूर सेवन करें

