लेटेस्ट न्यूज़
डिप्टी सीएम अरुण साव के द्वारा 1 करोड़ 75 लाख की लागत से मानस मंच सौंदर्यीकरण का 29 अक्टूबर को करेंगे लोकार्पण | चचेड़ी वन क्षेत्र में अवैध रूप से रेत खनन करते हुए एक ट्रैक्टर को खुड़िया वन विभाग की टीम ने पकड़ा | सहयोग’ पहल के अंतर्गत केंद्रीय मंत्री तोखन साहू ने नागरिकों से की मुलाकात | जंगल के लोगो के आवगमन सुविधा व अमरकंटक जाने के लिए सुगम रास्ता वर्षों प्रतिक्षित मांग अब होगी पूरी जिसे पूरा किया डिप्टी सी एम साव ने | सोने के लॉकेट व नगदी रकम चोरी करने वाले आरोपी को फास्टरपुर-सेतगंगा पुलिस ने किया गिरफ्तार | निःशुल्क तीर्थ यात्रा का आयोजन श्री राम सेवा समिति की ओर से 25 निर्धन महिलायें  होंगी शामिल |
लेटेस्ट न्यूज़
डिप्टी सीएम अरुण साव के द्वारा 1 करोड़ 75 लाख की लागत से मानस मंच सौंदर्यीकरण का 29 अक्टूबर को करेंगे लोकार्पण | चचेड़ी वन क्षेत्र में अवैध रूप से रेत खनन करते हुए एक ट्रैक्टर को खुड़िया वन विभाग की टीम ने पकड़ा | सहयोग’ पहल के अंतर्गत केंद्रीय मंत्री तोखन साहू ने नागरिकों से की मुलाकात | जंगल के लोगो के आवगमन सुविधा व अमरकंटक जाने के लिए सुगम रास्ता वर्षों प्रतिक्षित मांग अब होगी पूरी जिसे पूरा किया डिप्टी सी एम साव ने | सोने के लॉकेट व नगदी रकम चोरी करने वाले आरोपी को फास्टरपुर-सेतगंगा पुलिस ने किया गिरफ्तार | निःशुल्क तीर्थ यात्रा का आयोजन श्री राम सेवा समिति की ओर से 25 निर्धन महिलायें  होंगी शामिल |

RECENT POSTS

सोने के लॉकेट व नगदी रकम चोरी करने वाले आरोपी को फास्टरपुर-सेतगंगा पुलिस ने किया गिरफ्तार

Picture of ashwani agrawal

ashwani agrawal

सोने के लॉकेट व नगदी रकम चोरी करने वाले आरोपी को फास्टरपुर-सेतगंगा पुलिस ने किया गिरफ्तार

जितेन्द्र पाठक की रिपोर्ट

➡ आरोपी से 08 नग सोने की लॉकेट कीमती 50,000 रुपये को बरामद कर किया गया जप्त

मुंगेली – जिला मुंगेली के सभी थाना/चौकी क्षेत्रांतर्गत चोरी एवं संपत्ति संबंधी अपराध की घटना घटित होने पर मुंगेली पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (भा.पु.से.) के द्वारा अज्ञात चोरों की पता तलाश करने हेतु थाना/चौकी प्रभारियों एवं साइबर सेल मुंगेली को निर्देश दिया गया है।

दिनांक 18 मई को प्रार्थी फुलचंद गेंदले पिता हीराराम उम्र 26 वर्ष निवासी छुईहा, थाना फास्टरपुर-सेतगंगा, जिला मुंगेली ने थाना फास्टरपुर-सेतगंगा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 15.05.2025 के रात्रि करीब 11.00 बजे प्रार्थी अपने परिवार के साथ खाना खाकर घर के बाहर आंगन में सो गये थे। दिनांक 16.05.2025 के सुबह करीब 06.00 बजे प्रार्थी उठ कर घर अंदर जाकर देखा तो घर में रखे लकड़ी (प्लाई) के आलमारी का लॉकर खुला हुआ था, उसमें रखे सामान नहीं था तब प्रार्थी ने अपनी मां कमला बाई व पत्नि अंजू को बुलाकर घटना की जानकारी दिया और आलमारी में रखे सामान को चेक किया तो उसमें 8 नग सोने का लॉकेट वजन 11 मासा, सोने का टॉप 2 सेट वजन 2 मासा कीमती लगभग 50,000 रुपये एवं एक नग मोबाईल टेक्नो पावर 2 एयर कीमती 3,000 रू. तथा आलमारी में रखे नगद 10,000 रू. कुल जुमला कीमती 63,000 रूपये को कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 20/2025 धारा 331(4), 305(ए) बीएनएस पंजीबद्ध कर माल मुल्जिम की पता तलाश हेतु विवेचना में लिया गया था।

विवेचना के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुंगेली सुश्री नवनीत कौर छाबड़ा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मुंगेली मयंक तिवारी से मार्गदर्शन प्राप्त कर तकनीकी साक्ष्य एवं मुखबिर सूचना के आधार पर दिनांक 23.10.2025 को संदेही गंगाराम दिवाकर निवासी छुईहा को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ कर बारिकी से पूछताछ किया गया। संदेही द्वारा बताया गया कि दिनांक 15-16.05.2025 के रात्रि करीब 12-1 बजे अपने पड़ोस के चाचा फुलचंद के घर अंदर घुसकर आलमारी के लॉकर तोड़कर उसमें रखे 8 नग सोने के लॉकेट एक धागा में गुथा हुआ एवं नगदी 8,000 रूपये व कमरा में रखे टेक्नो कंपनी के मोबाईल को चोरी करना स्वीकार किया। नगदी रकम को खर्च करना एवं मोबाईल को तोड़कर गांव के तालाब में फेंकना एवं सोने के लॉकेट को अपने घर में रखना बताये जाने पर आरोपी गंगाराम द्वारा अपने घर से निकाल कर पेश करने पर 08 नग सोने के लाकेट को जप्त कर आरोपी गंगाराम दिवाकर पिता शिवप्रसाद उम्र 24 वर्ष निवासी छुईहा थाना फास्टरपुर-सेतगंगा, जिला मुंगेली को विधिवत दिनांक 23.10.2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

उपरोक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक गिरिजाशंकर यादव थाना प्रभारी फास्टरपुर-सेतगंगा, दुर्देश ध्रुव आरक्षक अतुल सिंह एवं तीजराम यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Ashwani Agrawal
मुंगेली / लोरमी न्यूज़
CRIME NEWS
RECENT POSTS