ग्राम बहरपुर और सम्बलपुर में 13.40 लीटर देशी प्लेन और महुआ शराब जब्त

मुंगेली, 14 मई 2025// मुंगेली विकासखण्ड के ग्राम बहरपुर और ग्राम सम्बलपुर में 13 मई को 13.40 लीटर देशी प्लेन और कच्ची महुआ शराब जप्त किया गया है। आबकारी विभाग द्वारा बहरपुर में 08 लीटर कच्ची महुआ शराब व 90 किलोग्राम महुआ लाहन और सम्बलपुर में 05.40 लीटर देशी मदिरा प्लेन जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है। इस दौरान आबकारी विभाग के अधिकारी-कर्मचारी शामिल रहे।

गौरतलब है कि जिले में अवैध शराब पर नियंत्रण हेतु कलेक्टर कुन्दन कुमार के निर्देशानुसार लगातार कार्रवाई की जा रही है। आबकारी विभाग के सहायक आयुक्त राजेश जायसवाल ने बताया कि माह अप्रैल से अब तक अवैध मदिरा के निर्माण, धारण, विक्रय एवं परिवहन के कुल 76 प्रकरणों पर छापामार कार्रवाई करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है। इस कार्रवाई में कुल 370 बल्क लीटर देशी, विदेशी महुआ शराब तथा 965 किलोग्राम मदिरा बनाने के लिए महुआ लाहन और परिवहन के लिए प्रयुक्त दोपहिया वाहन को जब्त किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपियों के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।
- श्री सद्गुरु देव भगवान की 15 वीं महा समाधि दिवस मनाया गया श्री सिद्ध बाबा आश्रम बेलगहना में: श्री श्री 108 श्री शिवानंद महाराज जी - January 19, 2026
- सहायक शिक्षकों का आक्रोश उमड़ा, फेडरेशन ने दिया आंदोलन का संकेत - January 18, 2026
- युवा लेखक डॉ. दिलीप सिंह राजपूत की पुस्तक का उपमुख्यमंत्री ने किया विमोचन - January 18, 2026




