लोरमी – धर्म जागरण के लिए मजगांव के वार्ड क्रमांक 11 में विगत 3 वर्षों से प्रभात फेरी निकाली जा रही है। इसमें प्रभात फेरी मंडली द्वारा वार्ड के गलियों में ढोलक, झांझ, मंजीरा आदि वाद्ययंत्र की ध्वनि में प्रतिदिन हरि कीर्तन-भजन, रामधुनि गाते हुए परिक्रमा की जाती है। इन मंडली के सम्मान में हर्षोल्लास से घर-घर से एक मुठ्ठी चांवल देकर उनका स्वागत किया जाता है। विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल लोरमी प्रखंड के साप्ताहिक मिलन प्रमुख शेर सिंह राठोर ने बताया कि प्रभात फेरी मंडली के परिक्रमा करने से पूरे मजगांव के लोगों में सकारात्मक भक्ति ऊर्जा उत्पन्न होती है। वहीं जयकारा लगाने से धार्मिक भक्ति भाव का वातावरण निर्मित होता है। यह फेरी धर्म व संस्कृति के जीवन में अच्छे सिध्दांतों को बढ़ावा देने में मदद करती है। साथ ही युवा, महिला, बच्चे शामिल होकर आनंद लेते है।
सुनील सिंह ने कहा कि लोग अब राधे – राधे, सीता – राम बोल कर एक दूसरे को अभिवादन करते हैं। फेरी संस्कृति को जानने का अवसर प्रदान करता है। अंत में महामाया मंदिर प्रांगण में प्रभात फेरी सम्पन्न कर प्रसाद वितरण किया जाता है। प्रभात फेरी में सतानंद राजपूत, प्रहलाद राजपूत, रामप्रकाश, विजय, सतीश, योगेश, अजय , शीतला, कांति, रूखमणी, गोंदा, बुधवरिया, गिरजा, जमुना, गणेश, तन्मय, डुग्गी, दुष्यंत , जागृति, पूर्वी, शुभ, पृथ्वींजय, सोम , पूजा, ऋचा, आर्यन अन्य सहयोग कर रहे हैं।