लोरमी के फौवारा चौक में ईगल ग्रुप ने मनाया भव्य गणेश उत्सव, आतिशबाजी और धमाल नाच-गाने से बप्पा का हुआ स्वागत


लोरमी के फौवारा चौक में ईगल ग्रुप गणेश उत्सव समिति द्वारा गणेश चतुर्थी 2025 का आयोजन भव्य और उत्साहपूर्ण ढंग से किया गया। भगवान गणेश के आगमन के साथ ही पूरे क्षेत्र में उत्सव का माहौल छा गया। जगह-जगह पटाखों की गूंज, धमाल नाच-गाना और शानदार आतिशबाजी इस आयोजन के मुख्य आकर्षण रहे, जिसने सभी भक्तों का मन मोह लिया।

ईगल ग्रुप समिति के सदस्य आकाश सलूजा ने बताया, गणेश उत्सव हमारे लिए साल का सबसे खास पल है। हम सभी सदस्य पूरे साल इस पर्व का इंतजार करते हैं। बप्पा के आगमन की तैयारी में हम एकजुट होकर जुट जाते हैं, और उनके स्वागत को भव्य बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ते। गणपति के आगमन से हमारा मन प्रफुल्लित हो जाता है।

यह आयोजन न केवल धार्मिक, बल्कि सामाजिक एकता का भी प्रतीक रहा। फौवारा चौक में सजे पंडाल में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी, और गणपति बप्पा के जयकारों से माहौल गूंज उठा। समिति द्वारा आयोजित भक्ति भजनों,और आगमन ने इस उत्सव को और भी यादगार बना दिया।

गणेश चतुर्थी का यह पर्व 27 अगस्त से शुरू होकर 10 दिनों तक चलेगा, जिसका समापन अनंत चतुर्दशी पर भव्य विसर्जन के साथ होगा। लोरमी के इस आयोजन ने एक बार फिर साबित कर दिया कि भक्ति और उत्साह का संगम हर दिल को जोड़ता है…
- गुमशुदा की तलाश गुमशुदा की तलाश नाम-जयप्रकाश सुर्यवंशी (24 वर्ष) पिता रामकिशुन सूर्यवंशी - October 18, 2025
- चिरायु टीम ने सेमरसल स्कूल में बच्चों की सिकलसेल जांच की - October 17, 2025
- लोरमी नगर में अब तीसरी नजर की रहेगी नजर, सीसीटीवी कैमरा से रहेगी सतत निगरानी - October 17, 2025