RECENT POSTS

छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर लिफ्टिंगमें लोरमी के खिलाड़ियों का दबदबा

Picture of ashwani agrawal

ashwani agrawal

ब्यूरो चीफ – जितेन्द्र पाठक

लोरमी – भिलाई में आयोजित छत्तीसगढ़ राज्य प्रो बेंचप्रेस एवं डेडलिफ्ट प्रतियोगिता 2025 में इंडोर जिम लोरमी के खिलाड़ियों ने मुंगेली जिले का नेतृत्व करते हुए भाग लिया जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए दो गोल्ड, दो सिल्वर एवं तीन कांस्य पदक हासिल किए जिसमें 105 केजी वर्ग में जयदीप दास वैष्णव ने बेंचप्रेस में 105 केजी एवं डेडलिफ्ट में 180 केजी भार उठाकर दो गोल्ड ,74 केजी वर्ग में दौलत जायसवाल ने बेंचप्रेस में 85 केजी एवं डेडलिफ्ट में 165 केजी भार उठाकर दो सिल्वर एवं 83 केजी वर्ग में प्रथम गुप्ता ने बेंचप्रेस में 107 केजी भार उठाकर कांस्य पदक अपने नाम किया। साथ ही सागर जायसवाल 170 केजी में कांस्य एवं नरेन्द्र साहू ने 160 केजी में कांस्य प्राप्त किया जिम के ट्रेनर केशव आर्मो भी उपस्थित रहे। दिनेश सोनी, आशीष सोनी, सलमान अली, सौरभ यादव, रजनीश यादव, तनिष्क, विक्की बघेल, मोनू, मनीष जायसवाल, नागेश गुप्ता, मोनू यादव, शान सोनी, चंदू आदि ने सभी खिलाड़ियों को पदक जीतने की शुभकामनाएं दी।

मुंगेली / लोरमी न्यूज़
CRIME NEWS
RECENT POSTS