जनपद पंचायत सीईओ साहू ने किया विभिन्न योजनाओं का औचक निरीक्षण

मुंगेली ब्यूरो- जितेन्द्र पाठक
मुंगेली —जिले में शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन एवं समयसीमा में कार्य पूर्ण कराने के उद्देश्य से लगातार निरीक्षण की कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में कलेक्टर कुन्दन कुमार के निर्देश पर आज जनपद पंचायत मुंगेली के मुख्य कार्यपालन अधिकारी राकेश साहू ने विभिन्न ग्राम पंचायतों का दौरा किया।जनपद सीईओ साहू ने अपने निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत धरमपुरा, दशरंगपुर, छतौना, सोढ़ार, फरहदा, फुलवारी एवं भथरी का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने वर्ष 2024-25 के अंतर्गत स्वीकृत अप्रारंभ एवं प्रगतिरत प्रधानमंत्री आवास योजनाओं का स्थल निरीक्षण कर संबंधित जिम्मेदार अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कार्य की गति तेज करने और निर्धारित समयसीमा में पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने मनरेगा अंतर्गत चल रहे प्रगतिरत आंगनबाड़ी भवन निर्माण कार्यों का भी जायजा लिया। साथ ही स्वच्छ भारत मिशन के तहत डोर टू डोर वेस्ट कलेक्शन व्यवस्था की भी समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने स्पष्ट कहा कि गांवों में स्वच्छता और बुनियादी ढांचे के निर्माण कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

सीईओ साहू ने सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक एवं आवास मित्रों को निर्देशित करते हुए कहा कि शासन की प्रत्येक योजना आमजन तक सही तरीके से पहुंचे और कार्य गुणवत्तापूर्ण एवं समयसीमा में पूर्ण हो। उन्होंने यह भी हिदायत दी कि कार्यों में किसी भी प्रकार की शिथिलता पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। निरीक्षण के दौरान उनके साथ जनपद पंचायत से कार्यक्रम अधिकारी अशोक साहू, विकासखंड समन्वयक नरेंद्र यादव तथा तकनीकी सहायक विनय कुलमित्र भी उपस्थित रहे।

ग्रामवासियों ने भी इस निरीक्षण के दौरान योजनाओं की जानकारी सीईओ को दी और कई स्थानों पर कार्य की प्रगति पर संतोष व्यक्त किया। वहीं कुछ स्थानों पर सीईओ ने तत्काल सुधार के निर्देश दिए। इस दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्यों की गति और तेज होने की उम्मीद जताई जा रही है।
- गुमशुदा की तलाश गुमशुदा की तलाश नाम-जयप्रकाश सुर्यवंशी (24 वर्ष) पिता रामकिशुन सूर्यवंशी - October 18, 2025
- चिरायु टीम ने सेमरसल स्कूल में बच्चों की सिकलसेल जांच की - October 17, 2025
- लोरमी नगर में अब तीसरी नजर की रहेगी नजर, सीसीटीवी कैमरा से रहेगी सतत निगरानी - October 17, 2025