RECENT POSTS

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित

Picture of ashwani agrawal

ashwani agrawal

अधिक से अधिक किसानों को फसल बीमा में शामिल करें – कलेक्टर

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित

जिला ब्यूरो मुंगेली- जितेंद्र पाठक

मुंगेली :- प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत कृषकों को जागरूक करने तथा अधिक से अधिक किसानों को बीमा आवरण में लाने के लिए कार्यालय उपसंचालक कृषि के सभाकक्ष में जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में कलेक्टर श्री राहुल देव और पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल ने मैदानी अमले को अधिक से अधिक किसानों को फसल बीमा में शामिल करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही कार्यशाला में उपस्थित किसानों को रबी मौसम की अधिसूचित फसल चना, गेहूं सिचिंत व असिचिंत, राई, सरसों एवं अलसी फसल को प्राकृतिक आपदा से बचाने के लिए फसल बीमा कराने की समझाईश दी। इस अवसर पर उप संचालक कृषि श्री एम. आर. तिग्गा, सहायक संचालक श्रीमती वीणा ठाकुर एवं सुमान सिंह पैकरा सहित संबंधित अधिकारी और किसान मौजूद रहे।

Ashwani Agrawal
मुंगेली / लोरमी न्यूज़
CRIME NEWS
RECENT POSTS