RECENT POSTS

श्री सिद्ध बाबा आश्रम बेलगहना के भक्तों ने डिप्टी सी एम साव  से की सड़क की मांग

Picture of ashwani agrawal

ashwani agrawal

श्री सिद्ध बाबा आश्रम बेलगहना के भक्तों ने अरुण साव जी से सड़क की मांग
श्री सिद्ध बाबा अद्वैत  परमहंस आश्रम बेलगहना में जहां लाखों की तदाद में श्रद्धालु भक्तो का पूरे वर्ष में आना जाना लगा रहता है एवं सभी श्रद्धालु भक्तों का अस्था का केंद्र बना हुआ है। जहां की मुख्य वाहन मार्ग जर्ज़र हो चुका है, इस सन्दर्भ में आश्रम के शिष्य लोग उपमुख्यमंत्री जी से मिलकर जल्द सड़क निर्माण कराने की मांग किए,उपमुख्यमंत्री ने कहा की आश्रम एवं पूज्य श्री स्वामी जी से मेरा गहरा लगाव है, साथ ही बहुत जल्द पूज्य श्री स्वामीजी की दर्शन के लिए आने की इच्छा जताई और कहा पूज्य श्री स्वामी जी महाराज का मार्गदर्शन एवं आशीर्वाद  मिलता रहा है। उपमुख्यमंत्री ने अश्वासन देते हुए कहा की बहुत जल्द ही आप लोगो की मांग को पुरा किया जायेगा। जिसमें आदित्य ठाकुर, विकाश सोनी जी, उमेश चंद्राकर, भगवान साहू, विनीत जयसवाल, हलधर चंद्राकर, अनुराग ठाकुर, संजय सिंह, शिवनंदन साहू, बालाराम यादव, बालगोविंद चंद्राकर। आदि सभी आश्रम परिवार के सदस्यों ने उपमुख्यमंत्री जी से मुलाकात किए।

Ashwani Agrawal
मुंगेली / लोरमी न्यूज़
CRIME NEWS
RECENT POSTS