
➡️प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भक्त माता कर्मा के नाम पर डाक टिकट किया जारी, जन जन तक पहुंचाया मां कर्मा का संदेश : उप मुख्यमंत्री अरुण साव
ब्युरो चीफ – जितेन्द्र कुमार पाठक
दुर्ग – उप मुख्यमंत्री अरुण साव गुरुवार को दुर्ग जिले के ग्राम धौराभाठा में मां कर्मा जयंती एवं खैरागढ़, छुईखदान, गंडई जिले के ग्राम कुटेली कला में आयोजित मां कर्मा महोत्सव एवं नवनिर्वाचित जन प्रतिनिधियों के सम्मान समारोह में सम्मिलित हुए। समारोह को संबोधित करते हुए श्री साव ने कहा कि, साहू समाज की सबसे बड़ी ताकत ईमानदारी और मेहनत है। इसी ताकत की बदौलत समाज ने हर क्षेत्र में तरक्की की है। उन्होंने कहा कि साहू कुल के बेटे नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बने हैं। आज पूरी दुनिया में मोदी की धमक है। उन्होंने गांव और गरीबों के लिए अनेक विकास कार्य किया हैं। इसी तरह मुझ जैसे समाज के एक सामान्य व्यक्ति को उप मुख्यमंत्री का दायित्व मिला है। हम सभी समाज के लोग मिलकर विकसित छत्तीसगढ़ बनाने के लिए कार्य करेंगे।

श्री साव ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मां कर्मा जयंती के पावन अवसर पर भक्त माता कर्मा के नाम पर डाक टिकट जारी किया है। यह साहू समाज एवं माता कर्मा के सभी भक्तजनों के लिए गर्व और सम्मान की बात है। उन्होंने माता की सेवा और भक्ति को जन जन तक पहुंचाने का काम किया है। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि, यह केवल एक डाक टिकट नहीं, बल्कि भक्त माता कर्मा की कृष्ण भक्ति, सेवा को देशवासियों तक पहुंचाने का एक महत्वपूर्ण प्रयास है। डाक टिकट से माता कर्मा की शिक्षाएं, उनका जीवन संघर्ष और उनका संदेश पूरे देशभर में पहुंचेगा। मां कर्मा ने साहू समाज को एकजुट किया है।

श्री साव ने धमधा में साहू समाज के भवन के लिए 25 लाख रुपए देने की घोषणा की। वहीं कुटेली कला समारोह में समाज की मांग पर खैरागढ़ स्थित कृष्ण कुंज में अहाता निर्माण एवं जमीन समतलीकारण के लिए 20 लाख रुपए देने और कुटेली कला में महतारी सदन की घोषणा की।

समारोह में विधायक दीपेश साहू, पूर्व मंत्री ताम्रध्वज साहू, दीपक ताराचंद साहू, श्यामलाल साहू, साहू समाज के जिला अध्यक्ष नंदलाल साहू, तेलघानी विकास बोर्ड के अध्यक्ष जितेंद्र साहू, जनपद पंचायत अध्यक्ष लीमन साहू, श्रीमती श्वेता अग्रवाल, श्रीमती ऊषा सोनवानी, लखन साहू जी रमेश साहू, भीखम साहू, सतीश साहू, प्रमोद साहू, कृष्ण साहू, पुसउ राम साहू, लक्ष्मी साहू एवं कुटेली कला में खिलावन साहू, दिलेश्वर साहू, जितेंद्र साहू, कोमल जंघेल, खंभन ताम्रकार, विक्रांत सिंह, नव निर्वाचित जनप्रतिनिधि, साहू समाज के पदाधिकारी एवं समाज के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।