
ब्युरो चीफ – जितेन्द्र कुमार पाठक
लोरमी – केशरवानी वैश्य समाज के द्वारा के संरक्षकगणों की उपस्थिति में केसरवानी वैश्य नगर सभा एवं केशरवानी वैश्य तरुण सभा का पुनर्गठन किया गया। इसके अंतर्गत दोनों सभाओं के नवीन पदाधिकारियो का मनोनयन सर्वसम्मति से किया गया इस क्रम में केसरवानी वैश्य समाज के निम्न सदस्यों को सर्वसम्मति से विभिन्न जिम्मेदारिया प्रदान की गईं- संरक्षकगण, रामकुमार केसरवानी, रतन मणि केसरवानी, छेदीलाल गुप्ता, तुलाराम गुप्ता, परमानंद केसरवानी, नूतन गुप्ता बने है।
वही केसरवानी वैश्य नगर सभा के अध्यक्ष – परमेश्वर गुप्ता,उपाध्यक्ष – लक्ष्मी गुप्ता, संदीप केसरवानी, सचिव- आनंद गुप्ता शिक्षक, कोषाध्यक्ष – श्रवण गुप्ता, सह सचिव- महावीर केसरवानी, संगठन मंत्री – विकास केसरवानी , राकेश गुप्ता, सांस्कृतिक सचिव – धर्मेश केसरवानी एवं लक्ष्मीनारायण गुप्ता को मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया है।
केसरवानी वैश्य तरुण सभा के अध्यक्ष – देवेंद्र केसरवानी, उपाध्यक्ष – सौरभ गुप्ता, सचिव – राहुल केसरवानी, कोषाध्यक्ष – शुभम केशरवानी, सह सचिव – कृष्ण कुमार गुप्ता, संगठन मंत्री – कौशल गुप्ता सांस्कृतिक सचिव – आशुतोष केसरवानी है। उक्त पदाधिकारियों के सर्वसम्मति से मनोनयन के पश्चात संरक्षकगणों के द्वारा आगामी उपयुक्त तिथि में सभी पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण कराने की जानकारी दिया गया।
- डिंडौरी से बटहा तक तिरंगा यात्रा आज, शामिल होंगे साव - August 11, 2025
- आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री श्री तोखन साहू ने करका में जनजातीय बहनों के साथ मनाया रक्षाबंधन - August 10, 2025
- फास्टरपुर महाविद्यालय सेतगंगा में आयोजित हुआ दीक्षारंभ कार्यक्रम - August 8, 2025