
मुंगेली ब्यूरो- जितेन्द्र पाठक
नगर में यादव समाज द्वारा आयोजित श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव में शामिल हुए डिप्टी सीएम

लोरमी – यदुवंशी सेना एवं यादव समाज के संयुक्त तत्वावधान में स्थानीय हरी शोभा वाटिका रानीगांव में श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उपमुख्यमंत्री अरुण साव शामिल हुए। उन्होंने जन्माष्टमी की बधाई देते हुए कहा कि कृष्ण जन्माष्टमी यह पर्व केवल एक धार्मिक नहीं बल्कि प्रेम भक्ति और न्याय की विजय का प्रतीक है कृष्ण जन्माष्टमी की कथा हमें अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाता हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाज के संरक्षक घीनु राम यादव ने की।


विशिष्ट अतिथि के रूप में जनपद अध्यक्ष वर्षा विक्रम सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष सुजीत वर्मा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष धनीराम यादव, पूर्व जनपद सदस्य परसादी यादव, राम प्रकाश यादव, अविश यादव, मंडल अध्यक्ष सुशील यादव, जिला सहकारी बैंक प्रबंधक गिरधारी लाल यादव, हरिराम यादव जेपी यादव, मंतराम यादव, पार्षद पूर्णिमा घनश्याम यादव, शिव शंकर यादव, पुष्पा छेदू यादव, घठोली सरपंच ललित ईश्वरी शत्रुहन यादव, लछनपुर सरपंच हैरम्य यादव आदि शामिल हुए। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार दोपहर में समाज के युवाओं के द्वारा बाइक रैली निकाली गई तथा शाम को समाजजनों के द्वारा शोभा यात्रा का आयोजन हुआ। जिसके माध्यम से नगर भ्रमण किया गया शोभायात्रा में कटनी के शिव तांडव झांकी आकर्षण का केंद्र रही, इसके अलावा रामधून टोलियो ने भी शोभायात्रा का मान बढ़ाया। शोभायात्रा का समाजसेवी अनिल सलूजा द्वारा शनि मंदिर के पास तथा मुंगेली रोड मे श्रीराम सेवा समिति के मुकेश मोदी एवं उनके टीम के द्वारा स्वागत किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने संजू यादव, राकेश यादव, शत्रुघन यादव, कृष्ण यादव, तोरण यादव, शिवम यादव, बालक नरेंद्र यादव, कृष्ण यादव, सोनू यादव, घनश्याम यादव, छेदुराम यादव, मिलन यादव, विजय यादव जुटे रहे।
- गणेशपुरी कारिआम आश्रम में लक्ष्मीनारायण मंदिर में किया गया प्राण प्रतिष्ठा: स्वामी शिवानंद महाराज जी - October 19, 2025
- शासकीय प्राथमिक शाला गुनापुर में सुवा गीत एवं दीप सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन - October 19, 2025
- गुमशुदा की तलाश गुमशुदा की तलाश नाम-जयप्रकाश सुर्यवंशी (24 वर्ष) पिता रामकिशुन सूर्यवंशी - October 18, 2025