RECENT POSTS

जनचौपाल में डिप्टी सीएम अरुण साव ने जनसंवाद कर विभिन्न निर्माण कार्यो की घोषणा किये,

Picture of ashwani agrawal

ashwani agrawal

जितेन्द्र पाठक की रिपोर्ट

जनचौपाल में डिप्टी सीएम अरुण साव ने जनसंवाद कर विभिन्न निर्माण कार्यो की घोषण किये,

सेमरचुवा – नवागांव से बटहा तक 2.76 करोड़ रुपए, और नहर से पठारीकापा तक 1.39 करोड़ रुपए के दो सड़क का लोकार्पण किया।

लोरमी – प्रदेश उपमुख्यमंत्री व विधायक अरुण साव अपने विधानसभा क्षेत्र लोरमी के दौरे में रहे इस दौरान श्री साव सेमरसल, बटहा, तेलियापुरान, मसनी ग्राम का दौरा किया। इस दौरान श्री साव के द्वारा सेमरचुवा – नवागांव से बटहा तक 2.76 करोड़ रुपए, और नहर से पठारीकापा तक 1.39 करोड़ रुपए के दो सड़क का लोकार्पण किया। नवरात्रि के पावन अवसर पर ग्राम बटहा के दुर्गा पंडाल में मां भगवती की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया। माता रानी से लोरमी विधानसभा क्षेत्र के परिवारजनों के लिए सुख, समृद्धि एवं खुशहाली की कामना किये। ग्राम में आयोजित जनचौपाल में ग्रामीणों से संवाद किये डिप्टी सीएम अरुण साव ने गांव में सरकार द्वारा कराए गए विकास कार्यों का विस्तार से वर्णन किये।

भाजपा सरकार नरेंद्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की सरकार सिर्फ विकास कार्यो की बात करती है मैं लोरमी की जनता को अपने परिवार की तरह मानता हूं और अपने परिवार की खुशियां के लिए हर सम्भव प्रयास करूंगा, लोरमी की आज अलग से तस्वीर बदल रही है। कार्यक्रम में गुरमीत सलूजा, धनीराम यादव , रवि शर्मा, जिला पंचायत कुंती जायसवाल, मंडल अध्यक्ष दिनेश कश्यप, विक्रम सिंह, अध्यक्ष सुजीत वर्मा, महाजन जायसवाल, महेंद्र खत्री, प्रदीप मिश्रा, दिनेश साहू, रवि शुक्ला, प्रदीप मिश्रा, मंडल अध्यक्ष राजेंद्र साहू, ज्ञानेश्वर क्षत्रीय, हीरा बैस, लेखराज ठाकुर, सुशील यादव, विश्वास दुबे, घंशू राजपूत, नरेंद्र खत्री, विनोद राजपूत, तामेश्वर साहू, माधव तिवारी, नरोत्तम राजपूत, विकास केशरवानी, हितेश सापरिया, दुष्यंत खत्री, मुकेश जायसवाल, देवेंद्र केशरवानी, प्रदीप साहू,फागुराम साहू, सुरजीत भार्गव, बाबूलाल साहू, हीरा साहू, विजय निषाद, दुर्जन कश्यप, महेत्तर कश्यप , बद्री कश्यप , हेमंत साहू, गोविंद साहू , भरत कश्यप, डालाराम साहू, सुनील कश्यप, राजेंद्र साहू, दिलीप साहू , विष्णु साहू , वंदना श्रवण कश्यप आदि काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

विभिन्न निर्माण कार्यो की घोषणा किये –

कार्यक्रम के दौरान डिप्टी सीएम अरुण साव के द्वारा बटहा के महामाया मंदिर के पास सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 15 लाख रुपए, ग्राम पंचायत सेमरसल में ठाकुर देव मंदिर के पास,सामुदायिक भवन के लिए 10 लाख रुपए, ग्राम तेलियापुरान में मानस मंच के सामने, शेड निर्माण हेतु 10 लाख रुपये, ग्राम मसनी सीसी रोड के लिए 7 लाख रुपये व ग्राम ठरकपुर में 7 लाख का मंच निर्माण के लिए घोषणा किये।

Ashwani Agrawal
मुंगेली / लोरमी न्यूज़
CRIME NEWS
RECENT POSTS