डिप्टी सीएम अरुण साव के द्वारा 1 करोड़ 75 लाख की लागत से मानस मंच सौन्दर्यकरण का 29 अक्टूबर को करेंगे लोकार्पण
2 नवम्बर से श्रीराम कथा का होगा शुभारंभ चिन्मयानंद बापू के श्रीमुख से होगी कथा


जितेन्द्र पाठक की रिपोर्ट
लोरमी – लोरमी नगर के हृदय स्थल में स्थित मानस मंच के सौंदर्यकरण के लिए डिप्टी सीएम व विधायक अरुण साव के द्वारा स्वीकृति प्रदान किये थे उक्त निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है जिसका लोकार्पण डिप्टी सीएम अरुण साव के द्वारा 29 अक्टूबर को सायं 4 बजे किया जाएगा।

नगर के हृदय स्थल पर स्थित मानस मंच का सौंदर्यीकरण का कार्य पूरा हो चुका है, एक करोड़ 75 लाख की लागत से हुए मानस मंच के सौंदर्यीकरण के कार्य में अद्भुत चित्रकारी देखने को मिल रही है राजस्थान के पत्थर को तरासकर चित्र को अनोखे ढंग से सजाया गया है जो सबको लुभा रहा है।

गौरतलब है कि एक वर्ष पहले उप मुख्यमंत्री व विधायक अरुण साव ने सनातन प्रेमियों की भावनाओ के अनुरूप मानस मंच के सौंदर्यीकरण के लिए 1 करोड़ 75 लाख रुपए की स्वीकृति दी थी, नगर पालिका परिषद में सरकारी प्रक्रिया पूरी कर काम शुरू कराया और कार्य आदेश के बाद तय समय में ही निर्माण कार्य पूरा हो चुका है, नगर पालिका के जनप्रतिनिधि एवं अधिकारियों की सक्रियता से निर्माण कार्य निर्धारित समय में पूरा हुआ, स्वीकृत राशि से मानस मंच के सौंदर्यीकरण के तहत भव्य प्रवेश द्वार बाउंड्रीवाल निर्माण मानस मंच के रूफ और रुफ के साथ-साथ रूफ में आकर्षक लाइट लगाई गई है, विभिन्न प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक लाइट झूमर से पूरे मानस मंच को सजा दिया गया है, यह राम दरबार किसी अयोध्या से कम नहीं लग रहा है, मानस मंच के सौंदर्यीकरण का कार्य युद्ध स्तर पर किया गया है और इसे पूरा करने के लिए दिन और रात काम किया गया है, मानस मंच के अंदर की बात करें तो सनातन प्रेमियों के आराध्य देव भगवान श्रीराम की कथा के विभिन्न प्रसंग पर आने वाले चित्रों को दीवारों पर उकेरा गया है खैरागढ़ के चित्रकारों ने अद्भुत चित्रकारी का नमूना दिखाया है, मानस मंच जितना अंदर से आकर्षक और भक्तिमय दिखाई दे रहा है उतना ही बाहर भी सौंदर्यीकरण का कार्य किया गया है, पुराना बस स्टैंड से अंदर जनपद कार्यालय मुड़ने पर सौंदर्यीकरण का नजारा देखने को मिलता है, मानस मंच के बाहर बाउंड्री वॉल का निर्माण कर वहां भी चित्रकारी किया गया है, चित्र बनाने के बाद उसे सजाने के लिए राजस्थान के पत्थर का उपयोग किया गया है। राजस्थान के धौलपुर से लाए हुए पत्थर को तरासकर चित्र को और भी मनोहारी बनाया गया है, चित्र में आकर्षक लाइट भी लगाया गया है, कुल मिलाकर यह राम दरबार अयोध्या सा दिखाई दे रहा है।

डिप्टी सीएम ने सनातन प्रेमियों को दिया न्यौता –

मानस मंच के सौंदर्यीकरण का लोकार्पण 29 अक्टूबर को शाम 4 बजे किया जाएगा, इसके लिए स्थानीय विधायक एवं उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने सभी सनातनी प्रेमियों को आमंत्रित किया है, उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि यह मानस मंच लोरमी की आन बान शान और गौरव को बढ़ाने वाला है, एक करोड़ 75 लाख की लागत से तैयार यह मानस मंच अयोध्या की तरह भव्य और दिव्य दिखाई दे रहा है इसके लोकार्पण के ऐतिहासिक अवसर पर आप सभी मानस मंडली राम भक्त जन और सनातन प्रेमी साक्षी बने।

चिन्मयानंद बापू के श्रीमुख से होगी कथा –
नगर के मानस मंच में 2 नवंबर से श्रीराम कथा होनी है जिसमें विश्व विख्यात संत चिन्मयानंद बापू के श्रीमुख से श्रीराम कथा होगी, कथा वाचक के द्वारा 10 नवंबर तक भगवान श्रीराम के जीवन गाथा पर आधारित विभिन्न कथा का रसपान कराया जाएगा, इस ऐतिहासिक आयोजन को लेकर ही मानस मंच के सौंदर्यीकरण का कार्य युद्ध स्तर पर किया गया है। जो पूरा भी हो चुका है मानस मंच में ही बापूजी की कथा होगी। जिसकी तैयारी जोरो से की जा रही है श्रीराम कथा समिति के समस्त पदाधिकारी और सदस्यगण आयोजन को लेकर जुटे हुए हैं।
मानस मंच सौन्दर्यकरण की सब कर रहे चर्चा

मानस मंच से लेकर आसपास जनपद पंचायत मार्ग से गुजरने वाले सभी लोगो के द्वारा जब कार्य को देखा गया सभी के द्वारा कार्यो की जमकर तारीफ किया जा रहा है नगरवासियों का कहना है कि ऐसा प्रतीत हो रहा है हम अयोध्या नगरी पहुँच गए है सभी ने कार्यो की सराहना किये। इस भव्य निर्माण में योगदान देने वाले डिप्टी सीएम अरुण साव की जमकर तारीफ किया जा रहा है उनके प्रयास से आज नगर की तस्वीरे बदल रही है साथ ही श्री रामचरित मानस की प्रसंगों को उकेरने वाले चित्रकार व बेहतर कार्य करने वाले ठेकेदार व इंजीनियर के कार्यो की सरहाना किया जा रहा है जिन्होंने दिनरात मेहनत कर कार्य को बेहतर किये है।
- डिप्टी सीएम अरुण साव के द्वारा 1 करोड़ 75 लाख की लागत से मानस मंच सौंदर्यीकरण का 29 अक्टूबर को करेंगे लोकार्पण - October 27, 2025
- चचेड़ी वन क्षेत्र में अवैध रूप से रेत खनन करते हुए एक ट्रैक्टर को खुड़िया वन विभाग की टीम ने पकड़ा - October 27, 2025
- सहयोग’ पहल के अंतर्गत केंद्रीय मंत्री तोखन साहू ने नागरिकों से की मुलाकात - October 25, 2025



