
जितेन्द्र पाठक
डिप्टी सीएम अरुण साव ने 1 करोड़ 16 लाख 70 हजार रुपये की स्वीकृति प्रदान किये
लोरमी – मुख्यमंत्री समग्र ग्रामीण विकास योजना 2025-26 वर्ष अंतर्गत उपमुख्यमंत्री व लोरमी क्षेत्र के विधायक अरुण साव की अनुशंसा पर 16 ग्रामो के लिए 1 करोड़ 16 लाख 70 हजार रुपये की लागत से शेड निर्माण, सीसी रोड, रंगमंच निर्माण कार्यों की स्वीकृति प्रदान की गई है।
शेड निर्माण कार्यो के लिए
शेड निर्माण के लिए ग्राम रहंगी के रामायण मां के पास 7 लाख रुपये, ग्राम बिठल्दह मां मंदिर के पास के लिए 5 लाख रुपये, दाउकापा में शेड निर्माण के लिए 15 लाख रुपये, ग्राम ढोलगी में गौरा चौरा के पास 5 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान किये।
सीसी रोड निर्माण कार्यो के लिए
सीसीरोड निर्माण के लिए ग्राम चिल्फी में मेन रोड से तालाब की ओर 10.40 लाख रुपये, ग्राम पंचायत चिल्फी के ग्राम सहसपुर में अमर लाल साहू के घर से पटेल मोहल्ला तक के लिए 10.40 लाख रुपये, ग्राम खपरीकला निर्माण के लिए 10.40 लाख रुपये, ग्राम लीलापुर में 5.20 लाख रुपये, ग्राम लगरा के अवासपारा में निर्माण के लिए 15.60 लाख रुपये, ग्राम नवागांव वेंकट में मेनरोड से गौटिया पारा तक के लिए 5 लाख रुपये, साल्हेघोरी (रै.) के लाल निषाद के घर से वीरेंद्र चंद्राकर के घर की ओर के लिए 5.20 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान किये।
रंगमंच निर्माण कार्यो के लिए
रंगमंच निर्माण के लिए ग्राम परसवारा के दुर्गा मंदिर के पास के लिए 3 लाख रुपये, ग्राम पंचायत चिल्फी के ग्राम सहसपुर के लिए 4.50 लाख रुपये, ग्राम लीलापुर के लिए 5 लाख रुपये, ग्राम डोंगरीगढ़ व अखरार में निर्माण के लिए 5 – 5 लाख रूपये के लिए स्वीकृति प्रदान किये है। निर्माण कार्यो के स्वीकृति प्रदान किये जाने पर ग्रामीणों के द्वारा उपमुख्यमंत्री व क्षेत्रीय विधायक अरुण साव को धन्यवाद ज्ञापित किये।
- सभी ग्रंथो में श्रेष्ठ है श्रीमद् भागवत महापुराण कथा में बताया भगवान का अवतार पापो का नाश करने के लिए होता है – देवी कृष्णप्रिया - November 11, 2025
- आबकारी विभाग की कार्रवाई10 लीटर कच्ची महुआ शराब और 360 किग्रा महुआ लहान जब्त - November 11, 2025
- नाबालिग को बहला फुसलाकर भगाकर ले जाकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को थाना सिटी कोतवाली मुंगेली पुलिस ने किया गिरफतार - November 11, 2025




