RECENT POSTS

लोरमी विधानसभा के दौरे में रहे उपमुख्यमंत्री अरूण साव, जनचैपाल लागाकर सुनी ग्रामीणो की समस्या, विभिन्न कार्यो की धोषणा किये

Picture of ashwani agrawal

ashwani agrawal

जितेन्द्र पाठक की रिपोर्ट

लोरमी विधानसभा के दौरे में रहे उपमुख्यमंत्री अरूण साव, जनचैपाल लागाकर सुनी ग्रामीणो की समस्या, विभिन्न कार्यो की धोषणा किये

नवरात्रि के अवसर पर दुर्गापण्डाल पहुॅचकर सुख समृद्धि की कामना किये

लोरमी – प्रदेश के उपमुख्यमंत्री व लोरमी क्षेत्र के विधायक अरूण साव के द्वारा लोरमी विधानसभा क्षेत्र के ग्रामों का दौरा कर जनचैपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्या सुन त्वरित निराकरण के निर्देश दिये वही ग्रामीणों की मांग पर सीसी रोड़, सांस्कृतिक भवन, शेड निर्माण, आहता निर्माण, मंच निर्माण के लिए धोषणा किये, नवरात्रि के अवसर पर ग्रामों में विराजित मां दुर्गा के पण्डाल पहुॅचकर पुजा अर्चना किये।

उपमुख्यमंत्री व विधायक अरूण साव के द्वारा लोरमी विधानसभा के स्थानीय कार्यक्रम में शामिल हुये क्षेत्र के ग्राम ढ़ोलगी, परसवारा, नवाडीह, रहंगी, भारतपुर, चेचानडीह, मोहबंधा में जनचैपाल में शामिल होकर ग्रामीणों से रूबरू हुये जहाॅ ग्रामीणों के द्वारा उपमुख्यमंत्री व विधायक अरूण साव को अपने पास पाकर ग्रामीणों के द्वारा धुमधाम से बाजे गाजे, रामधुन, कीर्तन मंडली गीत के साथ स्वागत किया गया। नवरात्रि के अवसर पर ग्रामों में विराजित माॅ आदि शक्ति दुर्गा की प्रतिमा स्थापित किया गया पण्डाल में पहुॅचकर श्री साव के द्वारा पुजा अर्चना कर क्षेत्र की खुशहाली की कामना किये।

इस दौरान ग्रामीणों ने अपनी समस्या से अवगत कराये श्री साव के द्वारा संबंधित अधिकारी को निर्देशित कर तत्काल निराकरण किये जाने के निर्देश दिये। जनचैपाल को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री व विधायक अरूण साव ने माता का आराध्य पर्व नवरात्रि की बधाई व शुभकामाए देते हुए कहा कि लोरमी क्षेत्र के लोग मेरे परिवार का लोरमी क्षेत्र के विकास के लिए मैं हमेशा अग्रसर रहॅूगा। आपके आर्शीवाद से मै विधायक बना हुॅ, भाजपा की सरकार किसानों, महिलाओं, युवाओं की सरकार है, भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व प्रदेश की विष्णु देव साय की सरकार जनता के हितैषी की सरकार है। श्री साव ने लोरमी क्षेत्र के विकास के लिए किये गये कार्यो के बारे में बताये। ग्रामीणों की मांग पर ग्राम ढ़ोलगी में गौरा चैरा में शेड निर्माण के लिए 5 लाख रूप्ये, गुनापुर में सांस्कृतिक मंच के लिए 4 लाख रूप्ये, परसवारा में सीसी रोड निर्माण रामकलम के घर से महामाया रोड तक 7 लाख रूप्ये, स्कुल में बाउण्डी निर्माण के लिए 4 लाख रूप्ये, सांस्कृतिक मंच निर्माण के लिए 3 लाख रूप्ये, लपटी, नवाडीह पंचायत के लिए प्राथमिक शाला लपटी में आहता निर्माण के लिए 10 लाख रूप्ये, सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 10 लाख रूप्ये, आदिवासी समाज के लिए गौरी गौरा पुजा हेतु मंच निर्माण के लिए 5 लाख रूप्ये, ग्राम रहंगी में रामायण मंच शेड निर्माण के लिए 7 लाख रूप्ये, लाखासार में दो जगह सीसीरोड निर्माण के लिए 5-5 लाख रूप्ये, भारतपुर में गणेश मंच निर्माण के लिए 3 लाख रूप्ये, नवधा मंच के लिए 5 लाख रूप्ये, चेचानडीह में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 7 लाख रूप्ये, मोहबंधा में सीसी रोड निर्माण के लिए 7 लाख रूप्ये की धोषणा किये है।

कार्यक्रम में धनीराम यादव, गुरमीत सलुजा, विनय साहू, वर्षा विक्रम सिंह, रामेश्वर बंजारे, सुजीत वर्मा, रवि शर्मा, दिनेश साहू, प्रदीप मिश्रा, राजेन्द्र साहू, अशोक जायसवाल, सुशील यादव, दिनेश कश्यप, लेखराज सिंह, बनवारी अग्रवाल, राजेन्द्र साहू, विश्वास दुबे, घंशु राजपुत, शैलेन्द्र सलुजा, सन्तोष साहु फौजी, नितेश अग्रवाल, समुद साय, अनिता कोमल साहू, तामेश्वर साहू, नरेन्द्र खत्री, अभिषेक पाठक, हितेश सापरिया, विकास केशरवानी, दुष्यंत खत्री, आलोक शिवहरे, शिवशंकर यादव, घनश्याम यादव, सोहन डडसेना, मोटु गुप्ता, पवन गुप्ता, मुकेश जायसवाल, देवेन्द्र केशरवानी, कीरित यादव सहित ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

Ashwani Agrawal
मुंगेली / लोरमी न्यूज़
CRIME NEWS
RECENT POSTS