उप मुख्यमंत्री अरुण साव यदुवंशी सेना द्वारा आयोजित राउत नाच महोत्सव में हुए शामिल
राउत नाच के माध्यम से यदुवंशियों ने शौर्य और पराक्रम का किया प्रदर्शन : उप मुख्यमंत्री अरुण साव
यादव समाज के लिए बनेगा मंगल भवन, डिप्टी सीएम अरुण साव ने 20 लाख रुपए की घोषणा की
जिला ब्यूरो मुंगेली -जितेंद्र पाठक
लोरमी – उप मुख्यमंत्री अरुण साव बीती रात लोरमी हाईस्कूल मैदान में यदुवंशी सेना द्वारा आयोजित राउत नाच महोत्सव में सम्मिलित हुए। महोत्सव में यादव समाज के साथियों ने दोहा और नाच से शौर्य का प्रदर्शन किया।
उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि छत्तीसगढ़ कला और संस्कृति की धरती है। राउत नाच के माध्यम से शौर्य और पराक्रम का प्रदर्शन होता है। ऐसा अनूठा संगम कहीं और देखने को नहीं मिलता है। ये छत्तीसगढ़ की ताकत है। आज गौ माता के संवर्धन और संरक्षण के लिए आगे आने की जरूरत है। गौ माता के सेवा कार्य आपको आगे आकर करना पड़ेगा। किसानों को गौ पालन के काम को आगे बढ़ाने की आवश्यकता है। किसान घर में गाय के लिए स्वच्छ और सुंदर जगह बनाए।
उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने यादव समाज के मंगल भवन के निर्माण के लिए 20 लाख रुपए देने की घोषणा की। साथ इस आयोजन को अगले साल भव्य रूप से मनाने में सहयोग का वादा किया। कार्यक्रम को अध्यक्षता कर रहे विधायक गजेंद्र यादव ने भी सम्बोधित किया। प्रथम इनाम परसदा दूसरा गनियारी तीसरा भरनी चौथ सिलपहरि पांचवा
तारबहार छठवां खैररवार खुर्द
सातवा गैंजी आठवां बाघनिकापा नौवां फंदवानी दसवां बलौदा बाजार ग्यारहवां बहतराई रहे 15 नर्तक दल कार्यक्रम में शामिल हुए निर्णायक मंडल डॉक्टर अजीत यादव उत्तम यादव नारायण यादव रेफरी भोलाराम यादव यशपाल यादव ने किया। कार्यक्रम में यादव समाज के पांचों राज के अध्यक्ष धनीराम यादव, हरीराम यादव, कोमलगिरी गोस्वामी, गुरमीत सलूजा, विनय साहू, वर्षा विक्रम सिंह, राकेश दुबे, दिनेश साहू, महाजन जायसवाल, प्रदीप मिश्रा, रवि शर्मा, विश्वास दुबे, रामशरण यादव, सुशील यादव, संजय यादव, अविष यादव, नरेंद्र खत्री, विकास केशरवानी, हितेश सापरिया, नरेंद्र यादव, कृष्ण कुमार यादव, संतोष यादव, संजु यादव, राकेश यादव, बालक नरेन्द्र यादव, शत्रुहन यादव, घनश्याम यादव, चन्द्र कुमार, चित कुमार यादव, कृष्णा यादव, मिलन यादव, विशु यादव, रमेश यादव, अशोक यादव, मनोज यादव, अमित यादव, राजेश यादव, हिमाशु यादव, लक्ष्मी नारायण यादव, रामु यादव, प्रकाश यादव, सोनू यादव, अंकित यादव, मोनू यादव, पंचराम यादव, जितेन्द्र यादव, कैलाश यादव सहित यदुवंशी सेना के जिला, नगर ग्रामीण पदाधिकारी सहित सदस्य व यादव समाज के लोग जुटे हुए हैं।