
ब्युरो चीफ – जितेन्द्र पाठक
लोरमी – छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री व लोरमी विधायक अरूण साव ने लोरमी प्रवास के दौरान हाईस्कुल मैदान में फलडलाईड टाॅवर का भुमिपुजन व तुलसाधाट में बनने वाले सीसी रोड का भुमिपुजन किये साथ कार्यो का निरीक्षण किये, लोरमी के ग्राम झाफल व बंधवा में आयोजित वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुये। किसानों की समस्या को लेकर जल्द निराकरण करने के दिये निर्देश।

लोरमी नगर के हाईस्कुल मैदान में खिलाड़ीयों के द्वारा काफी समय मैदान में लाईट व टाॅवर लगाये जाने की मांग करते रहे थे जिसे उपमुख्यमंत्री व विधायक अरूण साव के द्वारा खिलाड़ीयों की मांग को लेकर लाईट व टाॅवर (फलडलाईट) के लिए लगभग 19 लाख रूप्ये की धोषणा किये थे जिसका कार्य प्रारंभ होने के पूर्व हाईस्कुल के मैदान में भुमिपुजन विधि विधान से पुजा अर्चना कर किया गया। इस दौरान श्री साव से खिलाड़ीयों ने सौंदर्यकरण व समतलीकरण के साथ ट्रांसफार्मर, गेट निर्माण की मांग को लेकर ज्ञापन सौपंे। उपमुख्यमंत्री अरूण साव ने कहा कि मैदान के लिए आहाता निर्माण के लिए 25 लाख रूप्ये स्वीकृति प्रदान किये जाने की जानकारी दिये साथ ही कहा कि जल्द ही आप सभी की मांग को पुरा किया जायेगा। श्री साव ने कहा कि मैदान के चारो तरफ लाईट टाॅवर (फलडलाईट) लगाया जायेगा मैदान जगमगा उठेगा, आने वाले दिनों में रात्रि में यहां सभी प्रकार के आयोजन का लोग देख सकते है। मैं हमेशा कहते आया हूॅ कि मैं उपमुख्यमंत्री व विधायक नहीं आपका बेटा, भाई हूॅ आपका सभी साथ दे आगे और विकास होगा। लोरमी नगरपालिका के लिए एक वर्ष में करीब 53 करोड़ के कार्य स्वीकृति करा चुके है। नये परिसिमन में जुड़े तुलसाधाट के वार्डो में बनने वाले करीब 30 लाख रूप्ये की लागत से बनने वाले सीसी रोड़ का भुमिपुजन किये साथ ही विभिन्न कार्यो का निरीक्षण किये।

ग्राम झाफल के सरस्वती शिशु मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुये इस दौरान इस दौरान विद्यालय के लिए 10 लाख रूप्ये की धोषणा किये साथ ही रामचरित मानस मंच के लिए 5 लाख रूप्ये के लिए धोषणा किये। तत्पश्चात् ग्राम बंधवा में दशरथ लाल अमरीका बाई आदर्श उच्चतर माध्यमिक शाला में आयोजित युवा सम्मान व वाषिर्कोत्सव में शामिल हुये। इस दौरान धनीराम यादव, गुरमीत सलुजा, विनय साहू, वर्षा विक्रम सिंह, लक्ष्मी सेवक पाठक, राकेश दुबे, गणेश शर्मा, रवि शर्मा, महाजन जायसवाल, अंजना देवी, अंकिता रवि शुक्ला, दिनेश साहू, प्रदीप मिश्रा, महेन्द्र खत्री, सुशील यादव, लेखराज ठाकुर, दिनेश कश्यप, राजेन्द्र साहू, अशोक साहू, सुजीत वर्मा, अशोक जायसवाल, घुंशु राजपुत, सुरेश श्रीवास, रामावतार राजपुत, सोहन डड़ेसना, अभिषेक पाठक, विनोद राजपुत, अविष यादव, अमिताभ तिवारी, नरोत्तम राजपुत, हितेश सापरिया, विकास केशरवानी, दुष्यंत खत्री, श्रेय त्रिपाठी, अशोक शर्मा, मुकेश मोदी, नरेन्द्र खत्री, पवन गुप्ता, मुकुल तिवारी, काकु शर्मा, शशांक वैष्णव, मुजीब खान समीर पाठक, वीरू यादव, अंशुमन दुबे, अवध राज त्रिपाठी, मोनू ठाकुर, अभिषेक, कान्हा, जीतू, प्रकाश, कमलेश, सीएमओ लाल जी चन्द्राकर, हिमांशु भट्ट, विनायक गर्ग, मयंक साहू, हेम राजपूत, अधिकारी कर्मचारी सहित नगरवासी, खिलाड़ीगण, भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

ब्लड बैंक व शव वाहन की माँग किये –
गौरतलब है कि लोरमी विकासखंड में ब्लड बैंक व शव वाहन की मांग लगातार किया जा रहा है उपमुख्यमंत्री अरुण साव को ज्ञापन के माध्यम से लोरमी नगरवासियों के द्वारा नगर के 50 बिस्तर मातृ शिशु हॉस्पिटल में ब्लड बैंक की स्थापना किया जाए व शव वाहन की भी व्यवस्था किया जाए। आपको बता दे कि लोरमी में ब्लड बैंक नही होने के कारण मरीजो को मुंगेली बिलासपुर जाना पड़ता है जिला चिकित्सालय में उपलब्ध नही होने पर निजी संस्थानों से महंगे में ब्लड लिया जाता है जिसको देखते हुए लोरमी में भी ब्लड बैंक खोला जाना अति आवश्यक है।

निवास कार्यालय में सौजन्य भेटवार्ता किये –
नगर प्रवास के दौरान श्री साव रानीगांव स्थित आवास कार्यालय में लोरमी क्षेत्रवासियों व कार्यकर्ताओं से सौजन्य भेंट किये इस दौरान क्षेत्रवासियों के द्वारा समस्याओं को लेकर श्री साव को ज्ञापन सौपे जहाॅ संबंधित अधिकारीयों को समस्याओं को जल्द निराकरण करने की बात कहे।

किसानों की समस्या को लेकर अधिकारीयों को निर्देशित किये –
लोरमी प्रवास के दौरान मानस मंच के पास किसानों से मुलाकात किये इस दौरान किसानों ने अपनी समस्याओं से उपमुख्यमंत्री अरूण साव को अवगत कराये किसानों के द्वारा बताया कि जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक में धान खरीदी के भुगतान में काफी दिक्कत हो रही है सुबह से शाम तक गेट के बाहर इंतजार करना पड़ता है किसानों की समस्या को सुनते हुए श्री साव ने किसानों को आश्वस्त किया कि भुगतान की समस्या का जल्द निराकरण किया जायेगा जिसके लिए मौके पर उपस्थित अधिकारी लोरमी एसडीएम अजीत पुजारी को निर्देशित किये कि किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिये, किसानों की समस्या को प्राथमिकता से निराकरण कर मुझे अवगत कराये।
