
मुंगेली ब्युरो चीफ – जितेन्द्र पाठक
लोरमी – उपमुख्यमंत्री अरुण साव अपने जन्म दिन के अवसर पर आदिवासी महिलाओं द्वारा सुदूर अंचल अचानकमार अभ्यारण के वन ग्राम जमुनाही पहुंच कर गरिमा मिलेट बिस्कुट एवं उत्पाद इकाई का लोकार्पण किया एवं गरिमा के कार्य के देखकर अभीभूत हुए। महिलाओं ने भी उपमुख्यमंत्री साव का स्वागत परंपरागत आदिवासी नृत्य से किया। जमुनाही में गरीमा के कार्य को देखकर साव ने कहा कि इतने सुदूर अंचल में आदिवासी महिलाएं मिलेट के उत्पाद बनाकर 17 राज्यों में उपभोक्ता तक पहुंचा रही है यानी यह कह सकते हैं कि परंपरागत आनाजों, खाद्द् श्रृंखला और पोषण संतुलनता को बरकरार रखने में बहुत ही अहम भूमिका निभा रही है।
उन्होंने गरिमा इकाई के लिए हर संभव मदद करने का भरोषा दिया। श्री साव ने यह कहते हुए खुसी जाहिर करते हुए की गांव जमुनाही के महिला समूह की महिलाएं गरिमा मंच के साथ जुड़ कर आत्मनिर्भर बन रही है जो कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की मनसा के अनुरुप है। इस कार्य में जन स्वास्थ्य सहयोग संस्था गनियारी एवं आदिवासी विकास विभाग मुंगेली के समन्वय और संयुक्त प्रयास से जो कार्य हुआ है इसके लिए जन स्वास्थ्य सहयोग संस्था गनियारी का भी आभार व्यक्त करता हूं। आयवर्धक आधारभूत गतिविधियों के लिए खाद्य प्रसंस्करण, मूल्यवर्धन एवं पैकेजिंग इकाई स्थापित है जो की मुंगेली जिले की पहली पूर्णतः सोलर पावर आधार चलित इकाई है। इसी प्रकार से अन्य स्थानों पर भी प्रयास किये जाना चाहिए यह कहते हुए वन विभाग को भी समन्वय एवं लोकहित को सरर्वोपरि रखते हुए कार्य करने को कहा।

कार्यक्रम में मौजूद वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी ने श्री साव के समक्ष जाकड़बांधा के महिला समूह के लिए प्रस्तावित परियोजना को स्वीकृत कर शीघ्र ही कार्य शुरु करने का आश्वासन दिया। श्री साव को महिलाओं ने मिलेट आनाजों से बने बिस्कुट, सरसों तेल कोदो, कुटकी, कगंनी, सांवा के चावल एवं परंपरागत टोकनी बनाकर सप्रेंम भेंट मेंं दिया। अंत में साव ने जन स्वास्थ्य सहयोग द्वारा किये जा रहे बीज संरक्षण संवर्धन के कार्य की प्रदर्शनी एवं गरिमा उत्पादों के प्रदर्शन स्टॉल का अवलोकन किया एवं बैगा जनजाति के किसानों एवं महिला समूह और शराब नशामुक्ति समूह को प्रस्तिपत्र प्रदाय कर सम्मानित किया। कार्यक्रम के अंत में गरिमा मंच के संस्थापक सदस्य के द्वारा अभार प्रकट किया गया और उपमुख्यमंत्री अरुण साव को जन्म दिवस की बधाई दी।कार्यक्रम में कोमलगिरी गोस्वामी, गुरमीत सलूजा, विनय साहू, वर्षा विक्रम सिंह, प्रदीप मिश्रा, क्रांती, बजरंग, प्रकाशमणी, नरेश, धर्मेंद्र, शैलेंद्र, सीताराम, सेवाराम, कौशिल्या, मनहरण, कमल, संतराम, रमेश, जगदेव, होमप्रकाश, सिया बाई सरपंच, याशोदा नोहर जासवाल नंद मरावी उपस्थि रहे।

- गुमशुदा की तलाश गुमशुदा की तलाश नाम-जयप्रकाश सुर्यवंशी (24 वर्ष) पिता रामकिशुन सूर्यवंशी - October 18, 2025
- चिरायु टीम ने सेमरसल स्कूल में बच्चों की सिकलसेल जांच की - October 17, 2025
- लोरमी नगर में अब तीसरी नजर की रहेगी नजर, सीसीटीवी कैमरा से रहेगी सतत निगरानी - October 17, 2025