लेटेस्ट न्यूज़
लेटेस्ट न्यूज़

लोरमी कालेज में छात्रों के हित में विभिन्न विषयों का अध्यापन प्रारंभ किये जाने की माँग डिप्टी सीएम से किया गया

Picture of ashwani agrawal

ashwani agrawal

खबर को सुनने के लिए यहां पर क्लिक करें

ब्युरो चीफ – जितेन्द्र कुमार पाठक

लोरमी – सुशासन तिहार शिविर के दौरान नगर के युवाओ व छात्रों ने शासकीय राजीव गांधी कलॉ एवं वाणिज्य महाविद्यालय लोरमी में विभिन्न कक्षाएं संचालित करने की छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव से मांग किये।

लोरमी नगर के छात्रों व नगरवासियों के द्वारा सुशासन तिहार के दौरान उपमुख्यमंत्री अरुण साव के नाम माँग पत्र लिखते हुए माँग किया कि विकास खण्ड लोरमी वनांचल एवं पठारी क्षेत्र होने तथा लोरमी में बैगाजनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग की बाहुल्यता अत्यधिक है जिसके कारण छात्रो को अध्ययन करने के लिए अनेको परेशानियों का सामना करना पडता है छात्रों को अध्ययन के लिए बाहर जाना पड़ता है या फिर छात्र दूसरे विषय का चयन करने मजबूर हो जाते है जिसके लोरमी नगर के शासकीय राजीव गांधी कलॉ एवं वाणिज्य महाविद्यालय में स्नातक विषयों में भूगोल, संस्कृत तथा स्नातकोत्तर में एम.ए. अंग्रेजी एम.ए. अर्थशास्त्र तथा एम.एस.सी. में रसायन, प्राणीशास्त्र, वनस्पति शास्त्र विषय संचालित किया जावे जिससे कि लोरमी नगर के छात्रो को अध्ययन करने में किसी भी प्रकार की समस्याओं का सामना एवं अपने शहर लोरमी से अन्य शहर जाने की आवश्यकता न पड़े इसलिए लोरमी नगर में शिक्षा के क्षेत्र में उन्मुख विकास को गति प्रदान करते हुये उक्त विषयों का संचालन किया जावें।

शासकीय राजीव गांधी कलॉ एवं वाणिज्य महाविद्यालय लोरमी के स्नातक विषयों में भूगोल, संस्कृत तथा स्नातकोत्तर में एम. ए. अंग्रेजी, एम.ए. अर्थशास्त्र तथा एम.एस.सी. में रसायन, प्राणीशास्त्र, वनस्पति शास्त्र विषय संचालित किये जाने की माँग करते हुए माँग पत्र सौपे। मांग पत्र में वार्ड 3 पार्षद सीमा मनीष त्रिपाठी, अमित यादव, समीर पाठक, अमिताभ तिवारी, आकाश सलुजा, देवी जायसवाल, रामू यादव, हर्ष गुप्ता, राकेश रजक, मोंटू मोहरा, अंकित यादव, निलेश जायसवाल, दीनु नामदेव, रवि यादव, योगेंद्र यादव एवं नगरवासियों, छात्रों ने मांग किया

Leave a Comment

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स